विज्ञापन
Story ProgressBack

15 तारीख को बंद हो जाएगा Paytm Payments Bank अकाउंट, उससे पहले करें ये काम 

Paytm Payments Bank: 15 मार्च की तारीख आने में मुश्किल से 2 दिन का समय बचा हुआ है. इस दिन के आते ही लाखों लोगों का Paytm Fastag अकाउंट बंद हो जाएगा. जिन लोगों ने अपने फास्टैग अकाउंट Paytm Payments Bank से लिंक है उन्हें इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा नहीं तो उनका Paytm Fastag अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा

Read Time: 4 min
15 तारीख को बंद हो जाएगा Paytm Payments Bank अकाउंट, उससे पहले करें ये काम 
Paytm Payments Bank Services Cease 15th March

Paytm Payments Bank Deadline: 15 मार्च की तारीख आने में मुश्किल से 2 दिन का समय बचा हुआ है. इस दिन के आते ही लाखों लोगों का Paytm Fastag अकाउंट बंद हो जाएगा. जिन लोगों ने अपने फास्टैग अकाउंट Paytm Payments Bank से लिंक है उन्हें इसे अपने बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा नहीं तो उनका Paytm Fastag अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाएगा. बता दें कि Paytm का इस्तमाल करने वाले लोगों में से करीब 98 प्रतिशत लोग Paytm Fastag अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इन सभी यूज़र्स को बड़ा झटका लगने वाला है. दरअसल, भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India) ने आदेश जारी किए हैं कि तमाम यूज़र्स को 15 मार्च से पहले अपना Paytm Fastag किसी दूसरे फास्टैग पर स्विच कर लें...ऐसा नहीं करने पर यूज़र्स का Paytm Payments Bank अपने आप बंद हो जाएगा और वो इस सर्विस को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऐसे में ये खबर आपके काम की है और आप यहां जान सकते हैं कि Paytm Payments Bank के बंद होने से पहले आपको क्या करना चाहिए?

Paytm FASTag Deactivate करने के लिए इन तरीकों को फॉलो करें:

1. टोल-फ्री नंबर

• 1800-120-4210 पर डायल करें.
• रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) या टैग आईडी प्रोवाइड करें.

2. Paytm ऐप

• प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.
• Help & Support > Banking Services & Payments > "FASTag"
• "Chat with us" पर क्लिक करें और अपना अनुरोध करें.

FASTag ऑनलाइन Activate करने के तरीका भी जान लीजिए

• पहले आप My FASTag" ऐप को इंस्टॉल करें फिर "Activate FASTag" पर टैप करें.
• Amazon या Flipkart में से कोई एक चुने.
• FASTag ID भरने के बाद क्यूआर कोड स्कैन करें.
• व्हीकल डिटेल्स भरें, नया FASTag एक्टिवेट होगा.

नया फास्टैग खरीदने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

• Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें.
• Android के लिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.fastaguser&hl=en_IN
• iOS के लिए - https://apps.apple.com/in/app/my-fastag/id1492581255
• "Buy FASTag" पर क्लिक करें, खरीदें, और डिलीवर कराएं.

ये भी पढ़ें - Indore: नौकरी खोने के डर से Paytm के कर्मचारी ने की आत्महत्या, RBI के आदेश के बाद तनाव में था मृतक

RBI ने लिया था एक्शन

दरअसल, RBI ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को 29 फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट, वॉलेट, फास्टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में आगे जमा, लेनदेन या टॉपअप रोकने के लिए कहा था. इसे बाद RBI ने इसकी समय-सीमा बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया था. ऐसे में 15 मार्च आने में एक का समय बाकी रह गया है... और RBI के इस फैसले के बाद Paytm के बंद होने का लेकर लोगों के मन में काफी सारी शंका बनी हुई है. Paytm कंपनी पर RBI के इस फैसले का बड़ा असर देखने को मिला. बीते दिनों Paytm पेमेंट बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दिया था. खुद कंपनी ने इस बात की जानकारी दी थी. वे बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन थे.

आखिर RBI ने क्यों लिया फैसला ?

RBI के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन ने कहा था कि लगातार नियमों की अनदेखी करने के चलते फिनटेक Paytm के खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर परेशान है कि अपने Paytm Fastag अकाउंट के बंद होने पर क्या करें? तो नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक आप करीब 32 ऑथराइज्ड बैंकों से FASTag खरीद सकते हैं. इनमें Airtel Payments Bank, Allahabad Bank, Bank of Baroda, HDFC Bank, ICICI Bank, IDBI Bank, Punjab National Bank, State Bank of India और Yes Bank के नाम शामिल है. जानकारी के लिए बता दें कि RBI की कार्रवाई के बाद NHAI ने Paytm Payments Bank को ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर किया है.

ये भी पढ़े: PAN एक और खाते 1000, जानें RBI की रडार पर कैसे आया Paytm Payments Bank?


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close