
Bharat Pakistan Attack News: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. इस बीच एक बड़ी खबर और आ रही है. चंडीगढ़ में लगातार सायरन बज रहे हैं. यहां लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी जा रही है. लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.
आशंकाओं को देख उठाए गए कदम
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब और भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.बौखलाहट में पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ रही है. खास तौर पर एहतियात बरते जा रहे हैं. शुक्रवार की सुबह चंडीगढ़ में फिर से सायरन की आवाज सुनाई दी. इस दौरान तमाम तरह की आशंकाओं को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.
🚨Important Alert:
— SSP UT Chandigarh (@ssputchandigarh) May 9, 2025
An Air warning has been received from Air force station of possible attack.
Sirens are being sounded.
All are advised to remain indoors and away from balconies.#WeCareForYou
चंडीगढ़ में दिखा फ्लाइंग ऑब्जेक्ट
बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ में एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट दिखाई दिया है, जो कि संदिग्ध माना जा रहा है. इसके बाद पूरे चंडीगढ़ में सायरन बजने शुरू हो गए. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की ओर से चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन पर हमला किया जा सकता है. इसके बाद पूरे चंडीगढ़ में सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे और बाहर नहीं निकलने की हिदायद दी जा रही है. ये कदम सुरक्षा के लिहाज से उठाया गया है.
ये भी पढ़ें पाकिस्तान का झूठ हुआ बेनकाब... गुजरात के हजीरा पोर्ट पर नहीं हुआ है हमला
ये भी पढ़ें भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 और दो जेएफ-17 विमान मार गिराए, ड्रोन और मिसाइल हमलों का दिया मुंहतोड़ जवाब