NDTV Poll of Polls: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. इससे पहले NDTV के पोल ऑफ पोल्स में जो नतीजे सामने आए हैं वो बतातें है कि NDA यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रदर्शन में और सुधार होगा हालांकि जिस तरह से प्रधानमंत्री से लेकर तमाम NDA नेताओं का नारा है- 'अबकी बार 400 पार' वो होता नहीं दिख रहा है. इसके साथ ही INDIA गठबंधन बहुमत से काफी दूर दिखाई दे रहा है. पोल ऑफ पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक इस बार NDA को 372 सीटें और INDIA गठबंधन को 122 सीटें मिल सकती हैं.NDTV पोल ऑफ़ पोल्स के मुताबिक NDA और INDIA के अलावा देशभर में 49 सीटें अन्य दल भी जीत सकते हैं.
सबसे पहले बात TV9 Bharatvarsh तथा Polstrat के सर्वे की. ये सर्वे 16 अप्रैल, 2024 को किए गए.NDTV पोल ऑफ़ ओपिनियन पोल्स के लिए जांचे गए सभी सर्वे में इसका सैम्पल साइज़ सबसे बड़ा है. इनका सैंपल साइज 25 लाख है. इस सर्वे के मुताबिक NDA को 362, INDIA गठबंधन को 149 तथा अन्य दलों को 32 सीटें मिलने की संभावना है.
इसी तरह ABP-C Voter ने अपना फाइनल सर्वे 16 अप्रैल 2024 को ही जारी किया है. इसके मुताबिक NDA को 373 सीटें तो INDA गठबंधन को 155 और 15 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिलती दिख रही है. इससे एक महीना पहले 12 मार्च, 2024 को ABP-C Voter द्वारा किए गए सर्वे में NDA को 366 सीटों, INDIA को 156 सीटों और अन्य दलों को 21 सीटों पर जीत के आसार नज़र आ रहे थे. ABP-C Voter ने इससे पहले 25 दिसंबर, 2023 को भी एक सर्वे किया था, जिसमें NDA को 295-335, INDIA को 165-205 तथा अन्य दलों को 35-65 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था.
ABP की तरह ही टाइम्स-ईटीजी द्वारा भी तीन बार सर्वे किए गए हैं. सबसे ताजा 16 अप्रैल, 2024 को किए गए सर्वे के आंकड़ों के अनुसार, समूचे भारत में NDA को 386 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है, जबकि INDIA गठबंधन को 118 और 39 सीटों पर अन्य दलों को जीत हासिल होने के आसार हैं. टाइम्स-ईटीजी के 8 मार्च, 2024 के सर्वे में NDA को 358-398 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि INDIA गठबंधन को 110-130 सीटें मिलती दिख रही हैं.इसी सर्वे में अन्य दलों को 64-68 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है.टाइम्स-ईटीजी ने इससे पहले 16 दिसंबर, 2023 को भी एक सर्वे किया था, जिसमें NDA को 323, INDIA को 163 तथा अन्य दलों को 57 सीटें मिलती दिखाई दे रही थीं.
इसी के साथ, 16 अप्रैल, 2024 को ही इंडिया TV +सीएनएक्स सर्वे में NDA को अब तक के बेहतरीन नतीजे मिलने की संभावना जताई गई. इस सर्वे में BJP के नेतृत्व वाले NDA को 393 लोकसभा सीटों पर जीत के आसार जताए जा रहे हैं, जबकि INDIA गठबंधन को सिर्फ़ 99 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा. इंडिया+सीएनएक्स के इस सर्वे के अनुसार, 51 सीटों पर अन्य दलों को जीत मिलने के आसार जताए गए.
इंडिया टीवी के सीएनएक्स के साथ मिलकर 4 फरवरी, 2024 को किए गए सर्वे में NDA को देशभर में 378 लोकसभा सीटों पर जीत मिलने की भविष्यवाणी की गई थी, जबकि INDIA को 100 से भी कम सिर्फ़ 98 सीटों पर जीत मिलने के आसार बताए गए थे. इस सर्वे के मुताबिक, देश में अन्य दलों को 67 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है.
ज़ी नेटवर्क ने Matrize के साथ 28 फरवरी, 2024 को किए गए सर्वे के मुताबिक, NDA को 377 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि INDIA गठबंधन सिर्फ़ 94 सीटों से सिमट सकता है.इस सर्वे के अनुसार, NDA और INDIA से बाहर के अन्य दलों तथा निर्दलीयों को देशभर में 72 सीटों पर जीत मिल सकती है.
C Voter के साथ 8 फरवरी, 2024 को इंडिया टुडे द्वारा किए गए सर्वे में NDA को 335 सीटें मिल सकती हैं, और INDIA को 166 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं. इस सर्वे में अन्य दलों को सिर्फ़ 42 सीटें दी गई थीं.
8 फरवरी, 2024 को टाइम्स ने भी Matrize के साथ मिलकर एक सर्वे किया था, जिसके परिणामों के अनुसार, देशभर में NDA को 366, INDIA गठबंधन को 104 तथा अन्य दलों को 73 सीटें मिलने के आसार हैं.
इन सभी सर्वे के आंकड़ों का औसत निकालने पर सामने आता है कि समूचे देश की 543 लोकसभा सीटों में से आम चुनाव 2024 में BJP के नेतृत्व वाले NDA को 372 सीटों पर जीत मिलने के आसार हैं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आसानी से तीसरा कार्यकाल हासिल होने जा रहा है. अगर यह पोल ऑफ़ पोल्स सटीक साबित हुआ, तो यह NDA का अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन होगा. लोकसभा चुनाव 2014 में NDA ने 336 सीटों पर जीत हासिल की थी, और आम चुनाव 2019 में NDA को 353 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.
ये भी पढ़ें: Kanker Encounter: पूर्व CM के बयान से सियासत गर्म, सर्चिंग में मिला हथियारों का जखीरा, देखिए अमित शाह का वीडियो