PM Modi Interview: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को खास इंटरव्यू (ANI Interview) दिया. इसमें उन्होंने कांग्रेस को लेकर बहुत कुछ कहा. इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर, ईडी और इलेक्टोरल बॉन्ड के मद्दों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस (Congress) के लिए मैं मैदान खुला छोड़ता हूं.' उन्होंने कहा कि मैं ये कभी नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया है. उन्होंने कहा कि DMK को लेकर लोगों में बहुत गुस्सा भरा हुआ है.
राम मंदिर को लेकर ये कहा
राम मंदिर को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'विपक्ष के लिए राम मंदिर मुद्दा एक हथियार थी. उन्होंने कहा कि मैं जो वादा करता हूं उसे निभाता हूं. मैं ऐसे ही कुछ बोलकर आगे नहीं बढ़ जाता हूं. उन्होंने कहा, 'मैंने राम मंदिर का उद्घाटन एक पीएम के तौर पर नहीं, बल्कि एक राम भक्त के रूप में किया.' इसके आगे उन्होंने कहा कि 'राम मंदिर सिर्फ किसी एक का संघर्ष नहीं हैं, बल्कि ये देश के सभी लोगों के संघर्ष का फल है. सभी लोगों ने एक-एक, दो-दो रुपए जमा करके मंदिर निर्माण में अपनी भूमिका निभाई है.'
ईडी को लेकर दिया बड़ा बयान
नरेंद्र मोदी ने ईडी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'ED ने कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया है और नकदी भी जब्त की है. मुझे विश्वास है कि भ्रष्टाचार ने देश को तबाह कर दिया है. हमें अपनी पूरी ताकत से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए और यह व्यक्तिगत स्तर पर मेरा दृढ़निश्चय है.'
बेटे की तरह कर रहा भारत माता की सेवा-मोदी
पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू के दौरान अपने काम करने का तरीका बताया. उन्होंने कहा, 'मैं कभी अपना एक मिनट भी बर्बाद नहीं करना चाहता. 2019 में मैं 100 दिनों का टारगेट लेकर चला था. उसके बाद से मैंने कई काम किए. तीन तलाक को खत्म किया गया. 370 खत्म हुआ. ये सब 100 दिनों के टारगेट के तहत हुआ.' पीएम ने कहा, 'विश्वास बहुत बड़ी शक्ति है. भारत जैसे देश में इस विश्वास को मैं अपनी जिम्मेदारी मानता हूं. मैं एक बेटे की तरह भारत माता की सेवा कर रहा हूं. यही मेरा मिशन है.'