
Narendra Modi at NDTV World Summit 2025: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनियाभर में भारत की साख बढ रही है. यही वजह है कि पूरी दुनिया भारत को भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देखा जा रहा है. 17 साल बाद न केवल भारत की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हुई है बल्कि गूगल जैसी कंपनी ने भारत में 15 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है.
17 अक्टूबर से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के पहले दिन रात्रि 8 बजे के सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हि यह त्योहारों का समय है. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं आप सभी को. उत्साह और उमंग के इसी माहौल में एनडीटीवी समिट “Unstoppable India” का आयोजन हो रहा है. वाकई, आज भारत रुकने के मूड में नहीं है. हम न रुकेंगे, न थमेंगे. 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
Watch #LIVE | Prime Minister Narendra Modi's address at #NDTVWorldSummit2025 as he outlays India's global vision#NDTVWorldSummit @narendramodi https://t.co/VtANQXoDOi
— NDTV (@ndtv) October 17, 2025
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने हर आशंका को हराया है. हर चुनौती का डटकर सामना किया है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. महंगाई दर 2 प्रतिशत से नीचे है और ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत से अधिक. भारत आज ‘चिप से लेकर शिप' तक आत्मविश्वास से भरा हुआ है. अब भारत आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं बैठता, बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक कदमों से मुंहतोड़ जवाब देता है.
कोरोना में हर चुनौती का किया सामना
कोविड काल में भी भारत ने हर कयास को गलत साबित किया. तेजी से वैक्सीन बनाई, लगाई और महामारी के बीच भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल रहा. कोरोना का असर खत्म भी नहीं हुआ था कि दुनिया में युद्ध और अनिश्चितता का दौर शुरू हो गया. तब भी लोगों ने पूछा-अब भारत की ग्रोथ का क्या होगा? लेकिन भारत ने उन सभी कयासों को भी गलत साबित किया.
पिछले तीन वर्षों में भारत की औसत वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही है, जो अभूतपूर्व है. सिर्फ दो दिन पहले ही मर्चेंटाइल एक्सपोर्ट में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. भारत एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट किया. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यह सब दर्शाता है कि भारत आज Unstoppable है. एक ऐसा भारत जो चुनौतियों से नहीं रुकता, बल्कि उन्हें अवसर में बदलकर आगे बढ़ता है.
At around 8 PM this evening, will be speaking at the #NDTVWorldSummit2025. Will be talking about a wide range of issues pertaining to India's development strides in recent years.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2025
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि '' शाम लगभग 8 बजे, #NDTVWorldSummit2025 में बोलूँगा. हाल के वर्षों में भारत की विकास प्रगति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात करूँगा.''
एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025: पहले दिन के अतिथि
डॉ. हरिनी अमरसूर्या
श्रीलंका की प्रधानमंत्री
ऋषि सुनक
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री
टोनी एबॉट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री
मेरिट मूर
पेशेवर बैले डांसर और क्वांटम भौतिक विज्ञानी
नितिन मित्तल
डेलॉइट प्रिंसिपल, वैश्विक एआई लीडर, डब्ल्यूएसजे बेस्टसेलर के लेखक, एआई पर पूरी तरह से समर्पित
लिंडी कैमरून
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त
फिलिप ग्रीन
भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त
डॉ. फिलिप एकरमैन
भारत में जर्मन राजदूत
सामंथा रूथ प्रभु
अभिनेत्री
अजीत अगरकर
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता
विक्रम राय
जीई के सीईओ एयरोस्पेस, दक्षिण एशिया
गौतम सिंघानिया
अध्यक्ष, रेमंड समूह
कार्तिकेय हरियाणी
संस्थापक और सीईओ, चार्जज़ोन
सचिन जैन
क्षेत्रीय सीईओ, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल