विज्ञापन

NDTV World Summit 2025: पूरी दुनिया भारत को भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देख रही, एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोले PM मोदी

NDTV World Summit 2025 Narendra Modi Speech: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 का शुक्रवार 17 अक्टूबर को आगाज हुआ. नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में शाम 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्‍सा ल‍िया. 

NDTV World Summit 2025: पूरी दुनिया भारत को भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देख रही, एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में बोले PM मोदी

Narendra Modi at NDTV World Summit 2025: एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि दुन‍ियाभर में भारत की साख बढ रही है. यही वजह है क‍ि पूरी दुनिया भारत को भरोसेमंद पार्टनर के रूप में देखा जा रहा है. 17 साल बाद न केवल भारत की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड हुई है बल्‍क‍ि गूगल जैसी कंपनी ने भारत में 15 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है. 

यह भी पढ़ें- NDTV World Summit: हमेशा भगवान गणेश को डेस्क पर रखते हैं साथ ऋषि सुनक, ब्रिटेन के पूर्व PM ने बताया कैसे बदल रही दुनिया

17 अक्टूबर से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 के पहले द‍िन रात्र‍ि 8 बजे के सत्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा हि यह त्योहारों का समय है. सभी को दिवाली की शुभकामनाएं आप सभी को. उत्साह और उमंग के इसी माहौल में एनडीटीवी समिट “Unstoppable India” का आयोजन हो रहा है. वाकई, आज भारत रुकने के मूड में नहीं है. हम न रुकेंगे, न थमेंगे. 140 करोड़ देशवासी मिलकर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोद ने कहा क‍ि आज जब दुनिया में कई तरह के रोडब्लॉक्स और स्पीड ब्रेकर हैं, तब “Unstoppable India” की चर्चा होना बहुत स्वाभाविक है. आपको याद होगा. 2014 से पहले जब इस तरह की समिट होती थी, तो किन मुद्दों पर चर्चा होती थी? तब ग्लोबल वार्मिंग, महिलाओं की सुरक्षा, बड़े-बड़े घोटालों पर सवाल उठाए जाते थे. महंगाई पर “महंगाई डायन खाए जात है” जैसे गीत सुर्खियों में रहते थे. देश और दुनिया के लोगों को लगता था कि संकटों के इस जंजाल में फंसा भारत शायद अब बाहर नहीं निकल पाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा क‍ि बीते 11 वर्षों में भारत ने हर आशंका को हराया है. हर चुनौती का डटकर सामना किया है. आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. महंगाई दर 2 प्रतिशत से नीचे है और ग्रोथ रेट 7 प्रतिशत से अधिक. भारत आज ‘चिप से लेकर शिप' तक आत्मविश्वास से भरा हुआ है. अब भारत आतंकी हमलों के बाद चुप नहीं बैठता, बल्कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक कदमों से मुंहतोड़ जवाब देता है. 

कोरोना में हर चुनौती का क‍िया सामना

कोविड काल में भी भारत ने हर कयास को गलत साबित किया. तेजी से वैक्सीन बनाई, लगाई और महामारी के बीच भी भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में शामिल रहा. कोरोना का असर खत्म भी नहीं हुआ था कि दुनिया में युद्ध और अनिश्चितता का दौर शुरू हो गया. तब भी लोगों ने पूछा-अब भारत की ग्रोथ का क्या होगा? लेकिन भारत ने उन सभी कयासों को भी गलत साबित किया.

पिछले तीन वर्षों में भारत की औसत वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रही है, जो अभूतपूर्व है. सिर्फ दो दिन पहले ही मर्चेंटाइल एक्सपोर्ट में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. भारत एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट किया. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. यह सब दर्शाता है कि भारत आज Unstoppable है. एक ऐसा भारत जो चुनौतियों से नहीं रुकता, बल्कि उन्हें अवसर में बदलकर आगे बढ़ता है. 

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर ल‍िखा क‍ि '' शाम लगभग 8 बजे, #NDTVWorldSummit2025 में बोलूँगा. हाल के वर्षों में भारत की विकास प्रगति से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात करूँगा.''  

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025: पहले द‍िन के अत‍िथ‍ि

डॉ. हरिनी अमरसूर्या
श्रीलंका की प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री

टोनी एबॉट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री

मेरिट मूर
पेशेवर बैले डांसर और क्वांटम भौतिक विज्ञानी

नितिन मित्तल
डेलॉइट प्रिंसिपल, वैश्विक एआई लीडर, डब्ल्यूएसजे बेस्टसेलर के लेखक, एआई पर पूरी तरह से समर्पित

लिंडी कैमरून
भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त

फिलिप ग्रीन
भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त

डॉ. फिलिप एकरमैन
भारत में जर्मन राजदूत

सामंथा रूथ प्रभु
अभिनेत्री

अजीत अगरकर
बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता

विक्रम राय
जीई के सीईओ एयरोस्पेस, दक्षिण एशिया

गौतम सिंघानिया
अध्यक्ष, रेमंड समूह

कार्तिकेय हरियाणी
संस्थापक और सीईओ, चार्जज़ोन

सचिन जैन
क्षेत्रीय सीईओ, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल 

 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close