विज्ञापन

NDTV World Summit: हमेशा भगवान गणेश को डेस्क पर रखते हैं साथ ऋषि सुनक, ब्रिटेन के पूर्व PM ने बताया कैसे बदल रही दुनिया

ऋषि सुनक ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में कहा कि वह यूके में खुश हैं और भारत उनके लिए बहुत मायने रखता है. उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्ता काफी अहम है और दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते हुए हैं.

NDTV World Summit: हमेशा भगवान गणेश को डेस्क पर रखते हैं साथ ऋषि सुनक, ब्रिटेन के पूर्व PM ने बताया कैसे बदल रही दुनिया

Rishi Sunak at NDTV World Summit 2025: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कहा कि मैं यूके में पूरी तरह खुश हूं. भारत मेरे लिए बहुत मायने रखता है, यह यूके के लिए बहुत मायने रखता है. दूसरी ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ को लेकर भी उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया अब आगे बढ़ चुकी है. मल्टीपोलर दुनिया बन गई है, सब कोई घरेलू क्षमता पर ध्यान दे रहे हैं. ऋषि सुनक ने कहा कि मैं हिंदू धर्म को मानने वाला हूं. मैं ब्रिटेन का पीएम भी बना. अब मैं सांसद हूं. मैं अगर कहूं तो मेरे लिए दोनों देशों के बीच का रिश्ता काफी अहम है. भारत और ब्रिटेन के बीच बेहद अहम है. दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते भी हुए हैं. ऋषि सुनक ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी अक्षता मू्र्ति को कैलिफोर्निया की एक चट्टान पर कन्नड़ भाषा में प्रपोज किया था.

मैंने भगवत गीता की शपथ ली, मेरी मेज पर गणेश जी की मूर्ति है- ऋषि सुनक

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ने कहा कि मैं यूके में पूरी तरह खुश हूं. भारत मेरे लिए बहुत मायने रखता है. यह यूके के लिए बहुत मायने रखता है. मेरा परिवार पूर्वी अफ्रीका के रास्ते भारत से ब्रिटेन आया था. मैंने भगवत गीता की शपथ ली. मेरी मेज पर गणेश की मूर्ति है. मेरी पत्नी दक्षिण भारतीय हैं और मैं पंजाबी हूं, लेकिन यह फिल्म टू स्टेट्स जितनी नाटकीय नहीं है.

ऋषि सुनक ने NDTV वर्ल्ड समिट में भारत और ब्रिटेन के रिश्तों के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं हिंदू धर्म को मानने वाला हूं. मैं ब्रिटेन का पीएम भी बना. अब मैं सांसद हूं. मैं अगर कहूं तो मेरे लिए दोनों देशों के बीच का रिश्ता काफी अहम है. भारत और ब्रिटेन के बीच बेहद अहम है. दोनों देशों के बीच कई बड़े समझौते भी हुए हैं.

US Tariff पर क्या बोले ऋषि सुनक

US टैरिफ की वजह से भारत में जो उथल-पुथल मची है, उस पर ऋषि सुनक ने कहा कि जो पुराना ग्लोबल ऑर्डर था, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ, वह अब नहीं रहा. मुझे नहीं लगता कि यह वापस आ रहा है. लेकिन कुछ बातें साफ हैं. अब दुनिया आगे बढ़ गई है. मल्टीपोलर दुनिया बन गई है, सब कोई घरेलू क्षमता पर ध्यान दे रहे हैं. कोविड के कारण हेल्थ क्राइसेस आया था. यहां सप्लाई चेन की अहम भूमिका का पता चला. उन्होंने कहा कि चीन काफी अहम बन चुका है. देशों को सुरक्षा के बारे में भी सोचना होता है. सेंसेटिव सेक्टर में सभी देश सतर्क होकर बदलाव कर रहे हैं.

भारत-इंग्लैंड के मैच क्या थी ऋषि सुनक की राय?

ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक से जब पूछा कि आप भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में मैं किसे जीतते देखना चाहूंगें? इस पर ऋषि सुनक ने सीधा जवाब दिया- इंग्लैंड. लेकिन मैं टीम इंडिया को भी बहुत चाहता हूं. वो भी मेरी फेवरेट टीम में से एक है. उन्होंने अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को बताया.

सास और ससुर में किससे ज्यादा एडवाइज मिलती है, ऋषि सुनक का जवाब

सासू मां और ससुर जी, किससे ज्यादा एडवाइज मिलती है? इस सवाल पर सुनक ने कहा कि मैं दोनों लोगों से अलग-अलग एडवाइज लेता हूं. जब मैं राजनीति में आ रहा था तो उन्होंने काफी कुछ बताया था . नारायण मूर्ति ने कहा कि मुझे राजनीति में जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसके जरिए आप देश में बदलाव ला पाएंगे. मेरी पत्नी और मेरी सासू मां कैंपनशेनेट हैं. दोनों में ये एक समान बात है और ये बात मेरे में भी आ गई हैं. वो हर क्षेत्र के लोगों से कनेक्ट हो जाती हैं.

दिवाली शॉपिंग पर ऋषि सुनक

सुनक ने दिल्ली में दिवाली शॉपिंग का अपना अनुभव भी शेयर किया. "मैं आज सुबह खान मार्केट में था. मेरे लिए सबसे जरूरी चीज़ 'मिठाई' है. मैंने अपनी सास से कहा कि हमें कुछ मीठा लेना चाहिए. तो फिर हम बंगाली मार्केट गए और मैंने कुल्फी खाई. और मेरे पास घर ले जाने के लिए जलेबी और बर्फी भी है."

इमिग्रेशन के मुद्दे पर ऋषि सुनक ने ये कहा

"माइग्रेशन के मुद्दे पर, मैं इमिग्रेंट्स के परिवार से आता हूं, लेकिन पहला मुद्दा गैर-कानूनी माइग्रेशन का है, यह सरकार का फैसला है कि आपके देश में कौन आ सकता है, क्योंकि यह बुनियादी सॉवरेनिटी का मामला है. और फिर, लीगल माइग्रेशन के बारे में, कोविड के बाद, संख्या बहुत बढ़ गई. इसलिए, मैंने सख्त कदम उठाए. UK और हर देश भी सबसे टैलेंटेड लोगों को अपने पास रखना चाहता है. इसलिए यह बात हमेशा हमारे दिमाग में रहती है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close