Shri Ram Janmabhoomi Mandir : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला सरकार की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा उनके भव्य मंदिर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने जा रही है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर जनमानस को आमंत्रित करने के लिए कार्ड भी बांटे जा रहे हैं. मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Mandir) में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर देश के 4000 संत- महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ मोहनजी भागवत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister of Uttar Pradesh Yogi Adityanath) भी उपस्थित रहेंगे. जबकि प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी () के कर कमलों द्वारा की जाएगी. वहीं अब मध्य प्रदेश के बैतूल में रहने वाले भोजपाली बाबा को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है.
क्याें खास हैं बाबा?
भगवान राम को अपना आराध्य देव मानने वाले हजारों भक्त आपने देखे होंगे, लेकिन बैतूल में एक ऐसे बाबा हैं, जिन्होंने महज 21 वर्ष की उम्र में भगवान राम का अयोध्या में मंदिर निर्माण होने तक विवाह नहीं करने का संकल्प ले लिया था. बाबा का यह संकल्प 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है, जिसके लिए अयोध्या से भगवान राम के नवनिर्मित राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित भी किया गया है. जिसका आमंत्रण पत्र अयोध्या से बाबा को भेजा गया है.
आज बाबा की उम्र 52 वर्ष हो चुकी है और उनका यह संकल्प 31 वर्ष बाद 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है. भोजपाली बाबा 31 वर्षों से सनातन धर्म की रक्षा के लिए विभिन्न हिंदूवादी संगठनों में कर रहे हैं. अब उन्होंने शादी करने से तौबा कर ली है और अपना बचा हुआ जीवन सनातन धर्म को समर्पित कर दिया है. अयोध्या से निमंत्रण मिलने पर बाबा बेहद खुश हैं और अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जिले भर में लोगों को भगवान राम के नवनिर्मित भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीले चावल बांटकर राम भक्तों को आमंत्रित कर रहे हैं. भोजपाली बाबा के अनुयायी भी उनका साथ पाकर अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं.
यह भी पढ़ें : MP News : 'मोहन' सरकार का असर, उज्जैन-ग्वालियर-रीवा में भी लाउड स्पीकर और मांस की दुकानों पर कार्रवाई