विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2025

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय और MP के CM ने NDTV से की बात, सीएम मोहन यादव ने अभिभावकों से की ये खास अपील

Raja-Sonam Raghuvanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने एनडीटीवी से बातचीत की है. दोनों ने मामले को लेकर अपनी बातें रखी हैं.

Raja Raghuvanshi Murder Case Update: इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. राजा की हत्या मेघालय में हुई थी. हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी और अन्य चार आरोपियों पर लगा है. राजा और सोनम शादी के बाद मेघालय में हनीमून मनाने के लिए गए गुए थे. इस मामले में मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा (Meghalaya CM Conrad K Sangma) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने NDTV से बातचीत की.

Latest and Breaking News on NDTV

राजा रघुवंशी मर्डर मामले में सीएम डॉ मोहन यादव से पूछा गया कि युवाओं के बीच जिस तरह से ये विकृतिया आती जा रही हैं, ये एक सामाजिक समस्या है. इसके लिए क्या सरकार आगे आएगी?

इस पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि सोनम और राजा रघुवंशी प्रकरण जिस ढंग से सामने आया है. ये हमारे लिए सबक है. परिवारों को भी सबक है, कि इस तरह की विकृतियां आने से समाज में किस तरह का दुष्परिणाम होता है. बारीकी से सारी बातों का ध्यान रखकर शादी के संबंध बनवाना चाहिए. बच्चों को भी उतनी ही छूट देनी चाहिए, ताकि इस तरही की घटना दोबारा न हो.

मेघालय के सीएम संगमा ने भी राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में कई सवालों के जवाब दिए.

मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने बताया कि राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में मेघालय की पुलिस डीटेल्स, लीड और एविडेंस (सबूत) मिलने के बाद कड़ी से कड़ी जोड़ रही थी. मामले को लेकर पुलिस बहुत फोकस रही.

मेघालय पुलिस फोकस रही

मेघालय में हनीमून मनाने के दौरान लापता होने के बाद राज्य की पुलिस पर प्रेशर था. लोग सोशल मीडिया पर मेघालय और वहां के लोगों को तरह-तरह की बातें कर रहे थे. हालांकि पुलिस सबूतों के आधार पर आगे बढ़ी. अब तक की मेघालय पुलिस की कार्रवाई बहुत ही संतुष्टि भरी रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके बयान भी दर्ज कर रहे हैं और उन्हें मेघालय भी लाया जा रहा है, ताकि जांच पूरी तरह से हो सके.

मेघालय पुलिस को मजबूत सबूत मिले

मेघालय पुलिस को जो भी सबूत मिले, उन्हें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की पुलिस के अलावा आईबी के साथ भी साझा किया. उन्होंने भी सबूतों को मजबूत बताया. हमने (मेघालय पुलिस ने) उन्हीं के आधार पर एक्शन लिया है.

हत्या क्यों हुई? पूछने पर क्या बोले CM संगमा

सीएम कोनराड संगमा ने कहा कि सभी सबूत तकनीक के आधार पर इकट्ठे किए गए हैं. सीसीटीवी, कॉल नेटवर्क, जहां-जहां राजा और सोनम के अलावा तीनों आरोपियों ने मूवमेंट किया, उनका रिकॉर्ड पुलिस के पास है. हत्या क्यों की गई? इस पर उन्होंने कहा कि पूरी जांच होने के बाद पुलिस साझा करेगी.

मेघालय और पूर्वोत्तर के लोगों को बदनाम करने की साजिश की

मामले में मेघालय के लोगों पर उंगली उठाने और राज्य के लोगों को बदनाम करने की कोशिश करने वालों को लेकर सीएम संगमा ने कहा कि लोगों ने राज्य को बदनाम किया है. मेघालय और राज्य के लोगों के साथ पूर्वोत्तर के लोगों को बदनाम किया गया, लेकिन अब तस्वीर पूरी साफ हो गई है कि इसमें मेघालय या पूर्वोत्तर के लोगों का हाथ नहीं है. हालांकि अभी जांच जारी है, लेकिन जो अब तक पता चला है कि कोई लोकल इसमें शामिल नहीं दिखा है.

मेघालय के लोगों पर उंगली उठाई

मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि मामला सामने आया तो यह मेघालय के लिए भी बहुत शॉकिंग था, क्योंकि ऐसी घटना कभी भी मेघालय में हुई नहीं थी. मुझे दुख हुआ क्योंकि इस घटना को लेकर पूर्वोत्तर के लोगों पर उंगली उठाई गई. मुझे खुशी है कि मेघालय की पुलिस ने इसे क्रैक किया और पूर्वोत्तर के लिए लोगों के साथ भी जस्टिस हुआ है, क्योंकि घटना को लेकर गलत अफवाहें फैला रहे थे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close