विज्ञापन
Story ProgressBack

Indian Railways: प्राण प्रतिष्ठा तक अयोध्या रूट से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, 36 रेलगाड़ियां हुई प्रभावित

Trains Canceled: अयोध्या रूट में पटरियों के दोहरीकरण का काम 20 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट निर्धारित समय पूरा नहीं हो पाएगा. जिसके बाद 36 ट्रेनों को रद्द करने या डायवर्ट करने का फैसला लिया गया.

Read Time: 4 min
Indian Railways: प्राण प्रतिष्ठा तक अयोध्या रूट से आने-जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, 36 रेलगाड़ियां हुई प्रभावित

Canceled Trains List: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) कार्यक्रम से पहले अयोध्या (Ayodhya) आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इन ट्रेनों में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train Canceled) भी शामिल है. ये ट्रेनें 22 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी. हालांकि, इन्हें रद्द करने का कारण ट्रैक दोहरीकरण (Track Doubling) और बुनियादी ढांचे के काम को बताया गया है. लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज-जफराबाद सेक्शन पर ट्रैक दोहरीकरण के कारण 22 जनवरी तक 36 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेंगी, जिनमें से कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ का शाहगंज-जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर-लखनऊ जंक्शन के रास्ते डायवर्जन (Trains Diverted) किया गया है.

20 जनवरी तक पूरा होना था काम

पटरियों के दोहरीकरण का काम 20 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन यह प्रोजेक्ट निर्धारित तिथि तक पूरा नहीं हो पाएगा. जिसके बाद 36 ट्रेनों को रद्द करने या डायवर्ट करने का फैसला लिया गया. इंडिया टुडे के मुताबिक, पहले ट्रेनों का डायवर्जन और कैंसिलेशन केवल 15 जनवरी तक था, जिसे अब 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि वर्तमान में ट्रैक की क्षमता 40 ट्रेनों की आवाजाही की है. दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद इसी सेक्शन पर आवाजाही 80 ट्रेनों तक बढ़ाई जा सकेगी. जिस सेक्शन की मरम्मत की जा रही है वह 161 किलोमीटर लंबी रेल लाइन है. जिसे 1,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से दोगुना करने का अनुमान लगाया गया था. जिसके बाद इसकी संशोधित स्वीकृत लागत 1,790 करोड़ रुपये आंकी गई थी, जिसमें से 1,576 करोड़ रुपये दिसंबर 2023 तक खर्च किए जा चुके हैं. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अयोध्या की ओर जाने वाले लखनऊ मंडल पर 466 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.

रद्द की गई ट्रेनें

14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली जं. अभिव्यक्त करना
14206 दिल्ली जं.-अयोध्या कैंट. अभिव्यक्त करना
14231 प्रयागराज संगम-बस्ती मारवाड़ संगम एक्स.
14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मारवाड़ संगम एक्स.
14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस
14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस

डायवर्ट की गई ट्रेनें

12225 आजमगढ़-दिल्ली जं. कैफ़ियत ऍक्स्प.
12226 दिल्ली जं.-आजमगढ़ कैफियत एक्सप्रेस।
14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली जं. अभिव्यक्त करना
14206 दिल्ली जं.-अयोध्या कैंट. अभिव्यक्त करना
14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर जं. मरुधर एक्सप्रेस
14854 जोधपुर जं.-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस
15026 आनंद विहार(टी.)-मऊ जं.-एक्सप्रेस
15558 आनंद विहार(टी.)-दरभंगा जं. अमृत भारत एक्सप्रेस
19165 अहमदाबाद जं.-दरभंगा जं. साबरमती एक्सप्रेस
19166 दरभंगा जं.-अहमदाबाद जं. साबरमती एक्सप्रेस
19167 अहमदाबाद जं.-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस
19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद जं. साबरमती एक्सप्रेस
22549 गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
22550 लखनऊ-गोरखपुर

अयोध्या के लिए चलेंगी नई ट्रेनें

भारतीय रेलवे पूरे देश से अयोध्या की ओर कई नए रूट और ट्रेनें शुरू करने की तैयारी कर रहा है. यह कदम 22 जनवरी के बाद राम मंदिर की यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उठाया गया है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस रूट की ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी और योजनाएं तैयार हैं और अगले कुछ दिनों में इसे सार्वजनिक किया जा सकता है. वर्तमान में, 22 ट्रेनें अयोध्या जाती हैं, जिससे देशभर से श्रद्धालु राम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close