Lok Sabha Voting Motivation: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण के मतदान (Second Phase Voting) के दिन राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur Rajasthan) से अनोखी तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर को देखने के बाद कोई भी वोट देने के लिए प्रोत्साहित हो जाए. यहां एक साथ पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर एक ही परिवार के पांच पीढ़ियों (Generations) के लोग पहुंच गए. जब उनसे इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि उनके एक प्रयास से लोगों को लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत पता चलेगी.
ऐसे पोलिंग बूथ पहुंचे एक ही परिवार के 70 लोग
मतदान केंद्र पहुंचे के लिए परिवार के सभी 70 लोग पैदल ही निकल पड़े. ढोल-नगाड़ों व पारंपरिक वेशभूषा में सभी एक साथ बूथ पहुंचे. ऐसे में वहां मौजूद सभी लोग उन्हें हैरत से देखने लगे. परिवार की ओर से जिसने सबसे पहला वोट डाला, उसके अंदर का जज्बा देखने लायक था.
ये भी पढ़ें :- भाजपा के निमंत्रण पर 9 देशों के 17 राजनीतिक प्रतिनिधि आएंगे भारत, लोकसभा चुनाव का लेंगे जायजा
इसलिए साथ आने का लिया फैसला
जब परिवार से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा करने के बारे में कैसे सोचा, तो उनका कहना था कि पहले चरण के कम मतदान प्रतिशत को देखते हुए उन सभी ने मतदान करने का फैसला किया. पोलिंग बूथ आने वाले पुरुषों ने राजस्थानी साफा बांध रखा था और महिलाओं ने चुनरी की साड़ी पहन रखी थी.
ये भी पढ़ें :- Katrina Kaif ने छोड़ी थी Hollywood Film, क्या Vicky Kaushal थे इसकी वजह?