विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए EC ने की खास तैयारियां, वोटिंग के लिए मिलेंगी ये सुविधाएं

Lok Sabha Election date:चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव के समय ध्यान दी जाने वाली बातों के बारे में भी बताया.

Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव के लिए EC ने की खास तैयारियां, वोटिंग के लिए मिलेंगी ये सुविधाएं
Lok Sabha Election 2024 ECI Preparations

ECI Prepares for Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया. आयोग ने बताया कि लोकसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. पूरा चुनाव सात चरणों में होगा. साथ ही कई राज्यों के उपचुनाव (By Elections) को लेकर भी आयोग ने जानकारी साझा की है. इसके साथ ही चुनाव आयोग (Election Commission) ने लोकसभा चुनाव के लिए की गईं खास तैयारियों को लेकर भी जानकारी दी है.

इन मतदाताओं के घर जाकर लिए जाएंगे वोट

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बताया कि 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के घर पर जाकर उनके वोट रिकॉर्ड किए जाएंगे. आयोग के अनुसार, पूरे देश में ऐसे लोगों की संख्या 82 लाख है और सौ से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 2.18 लाख है.

लोक सभा चुनाव के डेट्स हुए जारी

लोक सभा चुनाव के डेट्स हुए जारी

10 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर वोटिंग

आगामी लोकसभा चुनावों में 10 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करेंगे. इनमें से 1.82 करोड़ पहली बार वोट देने वाले मतदाता हैं, 47 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. 48 लाख ट्रांसजेंडर मतदाता हैं और 21 करोड़ से ज्यादा नौजवान वोटर हैं. इस बार महिला वोटर्स का अनुपात बढ़कर 948 हो गया है.

लोक सभा चुनाव से जुड़ी जरूरी जीनकारियां

लोक सभा चुनाव से जुड़ी जरूरी जीनकारियां

सभी ईवीएम पर पैनी नजर

पूरे देश में लोकसभा चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. 10 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर 97 करोड़ से अधिक मतदाता अपना मत देंगे. ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर लगातार उठते सवालों पर राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम के विरुद्ध विभिन्न शिकायतों पर अदालतों ने 40 बार गौर किया है और प्रत्येक अवसर पर सभी आरोपों को खारिज भी किया.

2019 और 2024 के आंकड़ें

2019 और 2024 के आंकड़ें

इन बातों का रखा जाएगा खास ध्यान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनावों के दौरान ध्यान दी जाने वाली बातों को लेकर भी जानकारी दी. बता दें कि इस बार के आम चुनाव में इन खास बातों का ध्यान दिया जाएगा.

Lok Sabha Elections 2024 Dates

Lok Sabha Elections 2024 Dates

  • बूथ पर पानी की सुविधा होगी

  • महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट होंगे

  • बुजुर्ग वोटरों के लिए रैंप बनाए जा रहे हैं

  • लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं

  • कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी

  • कैश की मांग बढ़ने पर बैंक नजर रखेंगे

  • सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी

  • मुफ्त चीजें बांटने पर रोक लगाने की पूरी कोशिश होगी

यह भी पढ़ें - MP Lok Sabha Election 2024 Voting Dates: 4 चरणों में मतदान, BJP-कांग्रेस के ये धुरंधर क्या फतह करेंगे मैदान!

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: CM मोहन और शिवराज सिंह ने जीत का जताया भरोसा, विजयवर्गीय बोले-मोदी 3.0 लोडिंग...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close