Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता के आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर से कथित बलात्कार और हत्या के मामले में मंगलवार को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को कड़ी फटकार लगाई और घटना को सिस्टमेटिक फिलेयोर करार दिया है. कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एक नेशनल टास्क फोर्स का भी गठन किया है.
इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने डॉक्टरों से अपील किया कि वो काम पर लौटें. चीफ जस्टिस ने कहा, हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यहां हैं, हम इसे हाईकोर्ट के लिए नहीं छोडे़ंगे. ये बड़ा राष्ट्रहित का मामला है. आप हम पर भरोसा करें, जो डॉक्टर हड़ताल पर है, वे इस बात को समझे कि पूरे देश का हेल्थ केयर सिस्टम उनके पास है.
गौरतलब है अदालत ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है. मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक नेशनल ट्रस्ट फोर्स गठित करने की घोषणा की. साथ ही, कोर्ट ने सीबीआई से जांच रिपोर्ट आगामी गुरुवार तक जमा करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- MP में डॉक्टर्स की हड़ताल मामले में हुई सुनवाई, HC ने हड़ताल खत्म करने पर की डॉक्टर्स की सराहना