क्या आप भी Banking में करियर बनाना चाहते हैं या फिर Bank में नौकरी का सपना देखते हैं ? अगर हां, तो ये खबर आपके बड़े काम की है. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने PO स्केल-1 पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इससे पहले आपको इस पद की जानकारी बताएं. आइए कर्नाटक बैंक के बारे में जान लेते हैं. दरअसल, कर्नाटक बैंक भारत के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक है. बैंक ने PO स्केल-1 की पोस्ट पर Vacancy का ऐलान किया है. ऐसे में अगर आप बैंकिंग में करियर बनाना चाहते हैं.... तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. इस Vacancy के ज़रिए देश भर में भर्ती की जाएगी. देश भर में कर्नाटक बैंक के कई ब्रांच/कार्यालयों में योग्य उम्मीदवारों की तलाश के लिए है. पद के लिए Application ऑनलाइन जमा किए जाएंगे. Application जमा कराने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 है. जबकि Online Application जमा करने की Process 30 नवंबर 2024 से शुरू हो गई है. इसकी Exam की तारीख 22 दिसंबर 2024 बताई जा रही है.
इसमें जो उम्मीदवार चुने जाएंगे यानी कि जिनका सिलेक्शन किया जाएगा. उन्हें स्केल-1 अधिकारी के पद पर Appoint किया जाएगा. इसमें ₹48,480 से लेकर ₹85,920 तक प्रति महीने की सैलरी दी जाएगी. जबकि शहरी इलाकों में उम्मीदवारों की CTC ₹1,17,000 प्रति माह होगी. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इसके लिए कौन-कौन Apply कर सकता है. तो बता दें कि उम्मीदवारों का किसी भी Subject में Post Graduate होना जरूरी है... या फिर Agricultural Science (कृषि विज्ञान) में Graduate होना जरूरी है. या फिर Law में 5 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स किया जाना जरूरी है. अगर इन तीनों में से कुछ नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपके पास CA, CS, CMA, ICWA की प्रोफेशनल डिग्री हो तो भी आप इस पद के लिए Apply कर सकते हैं. उम्मीदवार की डिग्री 1 नवंबर 2024 तक पूरी होनी चाहिए.
कौन नहीं कर सकता Apply ?
ये भी जान लीजिए कि पढ़ाई कर रहे या रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते. वहीं, आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु 28 साल होंनी चाहिए. इसके लिए आप सीधा-साधा अंदाज़ा ऐसे लगा सकते हैं कि जिनका जन्म 2 नवंबर 1996 या उसके बाद हुआ है... वे इस पोस्ट के लिए Apply कर सकते हैं. SC/ST उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में 5 साल की छूट दी गई है.
Application Fees कितनी रहेगी ?
General/OBC के लिए ₹800 + Tax देना जरूरी है. SC/ST उम्मीदवारों के लिए ₹700 + Tax देना ज़रूरी है. इस पेमेंट को आप Online App / Net Banking से कर सकते हैं. अब सवाल होगा कि उम्मीदवार चुने किस आधार पर जाएंगे ? परीक्षा कैसी होगी ? उसमें क्या पूछा जाएगा, आसान होगा या मुश्किल आइए जान लेते हैं. दरअसल, इसमें Select होने के लिए 2 Level होंगे. पहले Online Exam होगा उसके बाद Interview होगा. जो उम्मीदवार Online Exam में चुने जाएंगे उन्हें ही Interview के लिए बुलाया जाएगा. लेकिन इस Online Exam के लिए आपको Exam Centre पर जाना होगा. अब एग्जाम सेंटर कहाँ होगा ? तो जान लें कि Online Exam भारत भर में कई Centers पर Conduct किए जाएंगे... लेकिन Online Exam में क्या पूछा जाएगा...? आइए इस बारे में भी जान लेते हैं :
Objective Test में क्या होंगे सब्जेक्ट ?
- Computer Awareness : 30 प्रश्न, 30 अंक – 15 मिनट
- English Language : 50 प्रश्न, 50 अंक – 35 मिनट
- General Knowledge : 50 प्रश्न, 50 अंक – 20 मिनट
- Reasoning : 30 प्रश्न, 30 अंक – 20 मिनट
- Mathematics : 40 प्रश्न, 40 अंक – 30 मिनट
इसके अलावा Descriptive टेस्ट 25 अंक का होगा जिसमें आपको अंग्रेजी में पूछे गए 2 सवाल के जवाब देने होंगे. Online Exam में पास होने वाले उम्मीदवारों को मंगलुरु या दूसरी जगहों पर Interview के लिए बुलाया जाएगा.
Apply कैसे करें ?
1. कर्नाटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.karnatakabank.com पर जाएं.
2. Career Section में PO Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
3. E-mail और मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करें.
4. Application Form में अपनी जानकारी भरें.
5. जरूरी दस्तावेज, फोटो और Signature को Upload करें.
6. Application Fees को Online Pay करें.
7. Form को Submit करें और उसकी एक Copy / Print Out को अपने पास Safe रखें.
जल्दी करें ! आवेदन की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2024 है.
ये भी पढ़ें :
सरकारी नौकरी का मौका ! 10वीं पास वाले भी कर सकते हैं अप्लाई, देखें डिटेल