लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) ने बिहार की 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. जदयू (JDU) ने इस बार 4 नए चेहरों पर दांव खेला है. जेडीयू ने बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) को शिवहर (Sheohar) से टिकट दिया है, जबकि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) को एक बार फिर मुंगेर (Munger) और भागलपुर (Bhagalpur) से अजय मंडल (Ajay Mandal) को मैदान में उतारा गया है. वहीं इन 16 प्रत्याशियों में से 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग, 3 सर्वण, एक महादलित और 1 मुस्लिम को टिकट दिया है. साथ ही 3 महिला उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारा है.
यहां देखें 16 सीटों पर जदयू प्रत्याशियों के नाम?
जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी
नालंदा- कौशलेंद्र
मुंगेर- ललन सिंह
बांका- गिरधारी यादव
गोपालगंज- डॉ. आलोक सुमन
सिवान- विजयलक्षी
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
सुपौल- दिलेश्वर कामत
मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव
शिवहर- लवली आनंद
किशनगंज- मुजाहिद आलम
वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार
सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर
बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है, जिसके तहत बीजेपी (BJP) 17 और जेडीयू (JDU) 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (आर) को 5, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी (RLM) को और मांझी की पार्टी HAM को एक-एक सीटें मिली हैं.
ये भी पढ़े: Holi in Mahakal: बाबा महाकाल के दरबार में दिखा होली का मनमोहक नजारा, 51 क्विंटल फूलों से खेली गई होली