Nitish Kumar 10th Oath Ceremony: एनडीए के नेता चुने जाने के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने सीएम पद के रूप में 10वीं बार शपथ ली है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) में एनडीए ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की थी. गांधी मैदान में हुए शपथ समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन समेत, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए के बड़े नेता भी पहुंचे हैं.
नीतीश कुमार के बाद एनडीए के कई नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने भी मंत्रीपद की शपथ ली. पिछली बार वह उपमुख्यमंत्री रहे थे. साथ ही बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है. इनके अलावा विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पाण्डेय, दिलीप जायसवाल ने भी गांधी मैदान में शपथ ली है.
#WATCH पटना: नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2025
(सोर्स: DD न्यूज़) pic.twitter.com/q8oBw9JBaP
शपथ लेने के बाद सीएम पीएम मोदी के पास पहुंचे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री पद की 10वीं बार शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार सीधे मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री मोदी के पास पहुंचे, जहां उन्होंने अभिवादन किया. इस दौरान पीएम ने भी खड़े होकर उनका अभिवादन स्वीकर किया.
तस्वीरें बिहार एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से#PMModi #NitishKumar #BiharCM pic.twitter.com/YIDSZSxoJP
— NDTV India (@ndtvindia) November 20, 2025
उसके बाद लेसी सिंह, मदन सहनी, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संतोष सुमन, सुनील कुमार ने भी मंत्रीपद की शपथ ली.