
Udhampur Hadsa: जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर है. यहां उधमपुर के बसंतगढ़ में एक हादसा हो गया है.. यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों से भरी एक गाड़ी खाई में गिर गई, इस हादसे में दो जवानों की मौत हो गई है और 12 घायल हो गए हैं. सभी घायल जवानों को कमांड अस्पताल भेजा गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. घटना आज गुरुवार सुबह की बताई जा रही है.
मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, वहीं यहां मदद के लिए स्थानीय लोग भी आगे आए हैं. हादसा कैसे हुआ , वाहन में कितने जवान सवार थे, फिलहाल इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके बाद ही हादसे का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
Udhampur:
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) August 7, 2025
Disturbing to receive the news of a road accident involving a CRPF vehicle in the Kandva–Basantgarh area. The vehicle was carrying several brave jawans of the CRPF.
I have just now spoken to DC Ms. Saloni Rai, who is personally monitoring the situation and keeping me…
इधर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया. उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं. डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के एक्सीडेंट की खबर सुनकर दुखी हूं. वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है. स्थानीय लोग खुद से ही मदद के लिए आगे आए हैं. हर संभव मदद की जा रही है.''