विज्ञापन
Story ProgressBack

अफवाहों पर लगाम ! रेलवे ने कहा- अब भी दूसरों के लिए ई-टिकट बुकिंग जारी 

Indian Railways : सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में कहा गया था कि अब आप अलग-अलग सर नेम वाले लोगों के लिए टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. ऐसे में तमाम लोग ये सोच कर परेशान हो गए कि अब हम अपने रिश्तेदार और दोस्तों के लिए टिकट कैसे बुक करेंगे?

Read Time: 3 mins
अफवाहों पर लगाम ! रेलवे ने कहा- अब भी दूसरों के लिए ई-टिकट बुकिंग जारी 
अफवाहों पर लगाम ! रेलवे ने कहा- अब भी दूसरों के लिए ई-टिकट बुक करना जारी

Indian Railway : रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने स्पष्ट किया कि IRCTC खाता वाले कोई भी व्यक्ति दूसरों के लिए ई-टिकट बुक कर सकता है, और सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक दावा को झूठा और भ्रामक बताया गया. दरअसल, बीते दिनों सोशल मीडिया पर रेलवे से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही थी. इसमें कहा गया था कि IRCTC की वेबसाइट पर अब आप एक खाते से अलग-अलग सर नेम वाले लोगों के लिए टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. ऐसे में तमाम लोग ये सोच कर परेशान हो गए कि अब हम अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट कैसे बुक करेंगे?

सोशल मीडिया का दावा फर्जी

अब में रेलवे मंत्रालय ने इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए इस दावे का खंडन किया और कहा कि अलग-अलग सर नेम के कारण ई-टिकट बुक करने पर बैन वाली खबर सही नहीं हैं.  प्रवक्ता ने बताया कि टिकट्स IRCTC वेबसाइट पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार बुक किए जाते हैं और इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है. भारतीय रेलवे के अनुसार, कोई भी अपने यूजर आईडी के माध्यम से दोस्तों, परिवार और रिश्तेदारों के लिए टिकट आसानी से बुक कर सकता है.

क्या बोले रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ?

प्रवक्ता ने बताया कि IRCTC खाते से महीने में 12 टिकट बुक की जा सकती हैं. अगर आपका IRCTC Account, आधार से लिंक्ड है तो ऐसे में आप एक साल में 24 टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन इसकी शर्त है कि हर टिकट पर कम से कम एक यात्री ऐसा हो जिसका आधार वेरिफिकेशन हो रखा हो. प्रवक्ता ने ये भी कहा कि "पर्सनल IRCTC Account से बुक की गई टिकटों का इस्तेमाल कमर्शियल सेल के लिए नहीं किया जाना चाहिए. इसे रेलवे अधिनियम (Railways Act) 1989 की धारा 143 के तहत अपराध माना जाता है."

ये भी पढ़ें : 

Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें ! मुंबई में 36 घंटे रहेगा मेगा ब्लॉक, करीब हजार ट्रेनें रद्द

अब जानिए कि IRCTC वेबसाइट के ज़रिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें ?

• आप irctc.co.in पर अपने Username नाम और Password डालकर लॉगिन करें.

• फिर Plan My Journey" पर क्लिक करें.

• अब From/To स्टेशन और ट्रेन सही से देखकर यात्रा की तारीख चुनें.

• टिकट प्रकार चुनने के लिए e-टिकट का चयन करें.

• सबमिट बटन पर क्लिक करें.

• इसके बाद आप अपने हिसाब से ट्रेन चुनें.

• अपनी जानकारी भरें.

• अब पेमेंट गेटवे से भुगतान करें.

• अपना IRCTC पासवर्ड दर्ज करें.

• इसके बाद आपका PNR मिल जाएगा.

ट्रेन टिकट बुकिंग की कन्फर्मेशन आपको ईमेल, SMS या WhatsApp के माध्यम से होगी.

ये भी पढ़ें : 

Indian Railways : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 11 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बिलासपुर की 8 ट्रेनें रद्द

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Sengol: अब संसद में सेंगोल पर संग्राम, सपा ने इसे हटाकर संविधान स्थापित करने की रखी मांग, भाजपा ने खेला तमिल कार्ड
अफवाहों पर लगाम ! रेलवे ने कहा- अब भी दूसरों के लिए ई-टिकट बुकिंग जारी 
Major accident in Delhi airport roof collapsed due to rain many people injured
Next Article
दिल्ली एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल-1 पर छत गिरने से भारी नुकसान, देखें Video
Close
;