Indian Army News: भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों (Army Soldiers) और अधिकारियों (Army Officers) को जल्द ही दुनिया की बेस्ट टेक्नोलॉजी आधारित इलाज (World Class Treatment) मिल सकेगा. इसमें ड्रोन-आधारित रोगी परिवहन (Drone Based Patient Transport), टेलीमेडिसिन (Telemedicine), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) यानी एआई (AI) और नैनो टेक्नोलॉजी (Nanotechnology) शामिल हैं. इन सभी नई पहल, रिसर्च और ट्रेनिंग में सहयोग के उद्देश्य से सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा (Armed Forces Medical Services) यानी एएफएमएस (AFMS) ने आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) के साथ एक समझौता किया है.
#MoU signed b/n @dgafms & @IITHyderabad to collaborate on research & training & foster innovation in medical devices & address health issues for soldiers in varied terrains. Signed by DG AFMS Lt Gen Daljit Singh & Director IIT Hyderabad Prof BS Murty.
— A. Bharat Bhushan Babu (@SpokespersonMoD) May 30, 2024
More:https://t.co/dOKfSmM0Ka pic.twitter.com/98RLy6o5ap
MOU में क्या है?
इस समझौता ज्ञापन (MOU) का उद्देश्य नए चिकित्सा उपकरणों के विकास में इनोवेशन एवं अनुसंधान को बढ़ावा देना है. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सेवारत सैनिकों के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं का समाधान के साथ विस्तार करना है.
Defence Ministry का क्या कहना है?
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने कहा कि समझौते के अनुसार, सहयोग के जिन प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा की गई है, उनमें ड्रोन-आधारित रोगी परिवहन, टेलीमेडिसिन इनोवेशन, चिकित्सा क्षेत्र में एआई का अनुप्रयोग और नैनो टेक्नोलॉजी में प्रगति कार्यक्रम शामिल हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह ने दूसरे और तीसरे स्तर की देखभाल यानी दोनों ही स्थितियों में सैनिकों को व्यापक चिकित्सा देखभाल देने के लिए सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा की प्रतिबद्धता पर बल दिया. उन्होंने इस तथ्य का भी जिक्र किया कि अपनी अत्याधुनिक तकनीक के लिए मशहूर आईआईटी हैदराबाद जैसे संस्थान के साथ साझेदारी करना अनुसंधान एवं प्रशिक्षण को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह सहयोग सैन्य कर्मियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी व अनुसंधान का लाभ उठाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें : सेना को किया शर्मसार... पूर्व सैनिक ने दोस्त के साथ बनाया अपनी ही फर्जी हत्या का प्लान, पुलिस परेशान
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की बेटी ने रचा इतिहास! NEET की असफलता से Army में लेफ्टिनेंट डॉक्टर बनने तक, ऐसी है जोया की कहानी
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना की बेटी का कमाल... UN महासचिव का ऐलान, राधिका को मिलेगा संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्ठित सम्मान
यह भी पढ़ें : हे सूर्य देव सुन लो हमारी पुकार! भीषण गर्मी से बचने के लिए MP में हुआ हवन