188th AGM of Bombay Chamber of Commerce & Industry: आरबीआई गवर्नर (Reserve Bank of India Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि भारत की जीडीपी (GDP of India) स्थिर रूप से 8 प्रतिशत की विकास दर की तरफ बढ़ रही है. इसकी वजह अहम आर्थिक सुधार जैसे जीएसटी (GST) का होना है. बॉम्बे चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Bombay Chamber of Commerce & Industry) की 188वीं एनुअल जनरल मीटिंग में दास ने कहा कि पिछले तीन वर्ष में भारत की औसत जीडीपी वृद्धि दर 8.3 प्रतिशत रही है. इस वर्ष जीडीपी के 7.2 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है.
#WATCH | Mumbai: Addressing the 188th AGM of Bombay Chamber of Commerce & Industry, RBI Governor Shaktikanta Das says, "India is at the threshold of a major structural shift in its growth trajectory moving towards 8% GDP growth in a sustained manner. We are moving towards an… pic.twitter.com/XF4KWX32yv
— ANI (@ANI) June 25, 2024
निजी सेक्टर से मजबूत हो रही है ग्रोथ रेट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Governor) के गवर्नर ने कहा कि निजी सेक्टर की ओर से पूंजीगत व्यय बढ़ रहा है और आगे इसके और तेज होने की उम्मीद है. इससे ग्रोथ को और सहारा मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि भारत के आर्थिक विकास की गति मजबूत बनी हुई है और यह आने वाले महीनों में और मजबूत होगी और देश 8 प्रतिशत की विकास दर पाने के रास्ते पर स्थिर गति से बढ़ रहा है.
#WATCH | Mumbai: Addressing the 188th AGM of Bombay Chamber of Commerce & Industry, RBI Governor Shaktikanta Das says, "There have been multiple drivers of this growth that we have achieved and the growth expectation that I am placing before you, it's driven by the various… https://t.co/Bjxa9drlpG pic.twitter.com/JDMAZW5Rbq
— ANI (@ANI) June 25, 2024
GST बड़े फायदे का
आरबीआई गवर्नर ने आगे कहा कि जीएसटी 1947 के बाद देश के सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसने काफी सारे टैक्स को खत्म कर दिया और वस्तुओं और सेवाओं पर केवल एक ही टैक्स लगता है. हर महीने करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये से लेकर 1.7 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह हो रहा है. तेज आर्थिक वृद्धि दर के कारण भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अर्थव्यवस्था रैंकिंग में भारत फिलहाल पांचवें नंबर पर है.
यह भी पढ़ें : ऐसे कैसे बनेगा स्वच्छ भारत? सामुदायिक शौचालयों में लगा है ताला, टॉयलेट बनाने में ही भ्रष्टाचार कर डाला
यह भी पढ़ें : 35 चीता ट्रैकर्स ने छोड़ा काम, मांस कटवाने पर हड़ताल, कूनो में क्यों मच गया बवाल? देखिए NDTV पड़ताल
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Speaker Election: ओम बिरला फिर चुने गए, ध्वनिमत से फैसला, PM मोदी-राहुल ने कुर्सी पर बिठाया
यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav ने जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात, केन-बेतवा लिंक परियोजना के टेंडर पर हुई बात