![New Delhi Railway Station: महाकुंभ जाने के लिए लोगों का उमड़ा सैलाब, अफरा-तफरी में 10 लोग घायल New Delhi Railway Station: महाकुंभ जाने के लिए लोगों का उमड़ा सैलाब, अफरा-तफरी में 10 लोग घायल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/bad85b58_dfbfdbf_625x300_15_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
New Delhi Railway Station Accident: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) जाने के लिए शनिवार को अचानक से भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रयागराज स्टेशन जाने वाली ट्रेनों में चढ़ने के लिए नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 12 से 14 तक भारी भीड़ जमा हो गई. इसकी वजह से अचानक अफरा-तफरी जैसे हालात बन गए. अफरा-तफरी में कई लोग बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भगदड़ में 10 से 15 लोगों की घायल होने की सूचना मिली है. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
The situation is under control at New Delhi Railway Station. Delhi Police and RPF have arrived. The injured have been taken to the hospital. Special trains are being run to manage the sudden rush.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 15, 2025
प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी होने के बाद फिलहाल मौके पर रेलवे और दिल्ली पुलिस हालात नियंत्रण करने में लगी है. घटना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 की बताई गई है. घटना रात 9:55 बजे की बतायी जा रही है. बताया गया कि दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें डिले हुई थी, जिसके कारण भीड़ ज्यादा बढ़ गई. हालांकि, दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने भगदड़ से इनकार किया है. लेकिन कई लोगों के बेहोश होने की बात स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें :- पत्नी को मार डाला फिर लाश के साथ सोया... सनकी पति के कारनामे से सहमा ये शहर
रेलवे प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना को लेकर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. रेलवे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और पर्याप्त इंतजाम किए गए थे या नहीं. प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं. इस घटना से यात्रियों में गुस्सा है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Durg Nagar Nigam Result: दुर्ग नगर निगम में खिला कमल, निगम के 60 में से 11 वार्ड पर सिमटी कांग्रेस