विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2025

Delhi New CM: कौन है रेखा गुप्ता जो चुनी गईं दिल्ली की सीएम? इस वजह से पार्टी ने जताया भरोसा

Delhi New CM Profile: कौन हैं रेखा गुप्ता (Rekha Gupta),जो होंगी दिल्ली की नई सीएम . जानें उनका सियासी सफर...

Delhi New CM: कौन है रेखा गुप्ता जो चुनी गईं दिल्ली की सीएम? इस वजह से पार्टी ने जताया भरोसा
दिल्ली से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता

Rekha Gupta Biography: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. बुधवार शाम को पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक में दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी गई. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) दिल्ली की नई ंसीएम होंगी. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा से दूसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.

5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को हराकर भाजपा 26 साल बाद सत्ता में आई है. भाजपा के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन के नेता का चयन किया.  पार्टी विधायकों द्वारा चुने जाने के बाद नई मुख्यमंत्री दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से राज निवास में मुलाकात करेंगी और सत्ता पर अपना दावा पेश करेंगी. 

कौन हैं रेखा गुप्ता? 

50 वर्षीय रेखा गुप्ता एलएलबी पास हैं. उनका जन्म जींद जिले के जुलाना उपमंडल के नंदगढ़ गांव में साल 1974 में हुआ था. जब वे दो साल की थीं, उनके पिता की नौकरी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बतौर मैनेजर लगी. इसके बाद वे दिल्ली आ गए और साल 1976 में पूरा परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता की शिक्षा दिल्ली में हुई. इसी दौरान वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ गईं और राजनीति में सक्रिय हो गईं.

वे दिल्ली विश्वविद्यालय की सचिव भी रह चुकी हैं. उनके परिवार के लोग जुलाना की अनाज मंडी में आढ़त का काम करते हैं. विश्लेषकों का मानना है कि महिला कार्ड खेलते हुए बीजेपी उनको दिल्ली की बागडोर सौंप सकती है. 

इन नामों की थी चर्चा 

सीएम की रेस में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और सतीश उपाध्याय; पवन शर्मा, आशीष सूदऔर शिखा राय जैसे अन्य नेताओं के नाम शामिल था. इसमें प्रवेश वर्मा का भी नाम शामिल था जिन्होंने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया है. वहीं बवाना (एससी) सीट से विधायक रविंदर इंद्राज सिंह और मादीपुर (एससी) सीट से पहली बार भाजपा के लिए जीतने वाले कैलाश गंगवाल के नामों पर भी चर्चा हो रही थी.  

रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण

इस बीच, गुरुवार दोपहर रामलीला मैदान में नई सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके कैबिनेट सहयोगियों और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों सहित लगभग 50,000 लोग समारोह में भाग लेंगे.  

ये भी पढ़ें- रांझी को CM मोहन ने दी 26.80 करोड़ की सौगात! स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close