Acharya Pramod krishnam Attacked On Congress: पूर्व कांग्रेस समर्थक व राजनीतिक विश्लेषक आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर है. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और इंडिया एलांयस को मिली आंशिक सफलता पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि, 'बिल्ली के भाग्य से छींका टूटने' की उम्मीद छोड़ दें.
कांग्रेस इसी “उम्मीद”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) July 17, 2024
में बैठी है के कभी ना कभी तो “बिल्ली”
के भाग्य से छींका टूटेगा,अब उसे कौन समझाये के ये “राम” नाम की डोर से बंधा है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता. #UPPolitics
सोशल मीडिया पर आचार्य कृष्णम ने लिखा, कांग्रेस सत्ता में आने की उम्मीद छोड़ दे
बुधवार को सोशल मीडिया पर टिप्पणी करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा, कांग्रेस सत्ता में आने की उम्मीद छोड़ दे क्योंकि इस बार बिल्ली के भाग्य से भी छींका नहीं टूटेगा. उन्होंने आगे कहा, अब उसे कौन समझाये के ये “राम” नाम की डोर से बंधा है, जिसे कोई नहीं तोड़ सकता.
लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार कांग्रेस की हार पर आचार्य ने ली चुटकी
गौरतलब है कांग्रेस को पिछले लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है और तीनों मौकों पर उसकी सीटों की संख्या 100 से कम रही है, जबकि बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में पहुंचकर इतिहास रच दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हैं पूर्व कांग्रेस समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम
प्रधानमंत्री मोदी के मुरीद आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. खासकर कांग्रेस के राजनीतिक मुद्दों पर मुखर रह आचार्य कृष्णम हैं. हालांकि विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर बोलने वाले आचार्य कृष्णम ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे पर भी बयान दिया था, जिसमें 122 भक्तों की जान चली गई थी.
ये भी पढ़ें-आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति के लिए बताया अप्रासंगिक, बोले-वो हल्की...