
CBSE Board Exams 2024: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के बोर्ड एग्जाम (Board Exams) 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं. जिसके लिए सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड को सीबीएस की ऑफिशियस साइट cbse.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही बोर्ड के परीक्षा संगम पोर्टल (Pariksha Sangam Portal) भी 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं. आपको बता दें कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है. 10 वीं के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगे, जबकि 12 वीं के एग्जाम 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेंगे. इन परीक्षाओं की टाइमिंग सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है.
सीबीएसई ने एडमिट कार्ड में बोर्ड एग्जाम से संबंधित गाइडलाइन और जरूरी इंस्ट्रक्शन भी दिए हैं. इसके साथ ही एडमिट कार्ड में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर, रिपोर्टिंग टाइम और अन्य जरूरी विवरण भी दिए गए हैं. स्टूडेंट अपने ओरिजिनल एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त करेंगे.
CBSE बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध परीक्षा संगम लिंक पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें स्कूल लिंक सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद प्री एग्जाम एक्टिविटीज लिंक पर क्लिक करने पर एक और नया पेज खुलेगा. इसके बाद सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें. जिसमें अपना लॉगिन विवरण डालना होगा और सबमिट पर क्लिक करते ही सीबीएसई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. अंत में आपको एडमिट कार्ड जांचना है और उसे डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें - MP में बोर्ड एग्जाम शुरू होते ही छात्रों से ठगी का खेल हुआ चालू, मंडल ने पेपर लीक को बताया अफवाह
ये भी पढ़ें - जीतू पटवारी ने शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा-10 साल में सरकारी स्कूलों में 39 लाख बच्चे हुए कम