लंबी बीमारी के बाद सोमवार को मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास का निधन हो गया. इसकी जानकारी उनकी बेटी नायाब ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. नायाब ने एक संदेश में बताया कि पद्मश्री पंकज उधास का निधन सोमवार, 26 फरवरी को हुआ. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जिसके बाद आज उनका निधन हुआ. पंकज उधास को 2006 में ग़ज़ल गायन के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज उधास का निधन 26 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे हुआ. वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे.
आपको बता दें कि पंकज उधास का जन्म जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के जैतपुर में एक जमींदार परिवार में हुआ था. उनके दादा एक जमींदार और भावनगर के दीवान थे. पंकज उधास के पिता एक सरकारी कर्मचारी थे. उनकी मां जीतूबेन उधास को गानों में रुचि थी. इसी के चलते पंकज उधास और उनके भाइयों की रुचि भी संगीत की तरफ ज्यादा रही. पंकज उधास तीन भाई थे, वे अपने भाइयों में सबसे छोटे थे.
'चिट्ठी आई है' गाना हुआ था सुपरहिट
पंकज उधास ने अपने करियर में बहुत सारे हिट गाने और ग़ज़ल दिए. नाम फिल्म का सुपरहिट गाना 'चिट्ठी आई है' उन्होंने ही गाया था. इस गाने को सुनकर दिग्गज अभिनेता राज कपूर भावुक हो गए थे. इसके साथ ही उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यह गाना बहुत बड़ा हिट होगा, जो कि सच साबित हुआ.
ये भी पढ़ें - Article 370 के मेकर्स को लगा बड़ा झटका! खाड़ी देशों में फिल्म को किया गया बैन, जानें वजह
ये भी पढ़ें - OTT पर धमाल मचाने आ रही है दिलजीत-परिणीति की जोड़ी, इस दिन रिलीज होगी 'अमर सिंह चमकीला'