विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

बालों के झड़ने से हैं परेशान तो हर रोज सुबह उठते ही करें इस चीज का सेवन, जल्द कंट्रोल हो सकता है हेयर फॉल

Tips For Hair Fall Control: आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी चाय के बारे में जिसको पीने से बालों के झड़ने को कम या रोका जा सकता है.

बालों के झड़ने से हैं परेशान तो हर रोज सुबह उठते ही करें इस चीज का सेवन, जल्द कंट्रोल हो सकता है हेयर फॉल
Hair Fall: बालों का झड़ना रोकने के लिए घरेलू उपाय कारगर हो सकते हैं.

Hair Fall:  बदलते मौसम और खानपान के कारण बाल बहुत ज्यादा झड़ने लगते हैं जो चिंता का सबब बन जाते हैं. बालों का झड़ना रोकने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं. आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके बालों के झड़ने की समस्या से निजात दिला सकता है. अजवाइन की पत्तियों से बनी चाय का सेवन करने से आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है. यहां जानते हैं अजवाइन पत्तियों की चाय बनाने का शानदार तरीका.

बालों का झढ़ना रोकने वाली चाय बनाने की सामग्री

यह चाय बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत होती है वो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी. बस आपको एक अजवाइन का पौधा अपने घर पर लगाना होगा जिससे आप हर रोज फ्रेश पत्तियों को तोड़कर उससे चाय बना सकें.

  • 3 पत्ती अजवाइन
  • 7 कड़ी पत्ता 
  • 1 छोटी चम्मच जीरा
  • 1 छोटी इलायची
  • बहुत थोड़ा सा अदरक
  • डेढ़ कप पानी

अजवाइन पत्ती की चाय बनाने का तरीका (Ajwain Leaves Tea Recipe)

  1. सबसे पहले एक पैन में पानी लें और उसे गर्म होने के लिए रख दें.
  2. जब पानी तेज गर्म हो जाए तो उसमें कड़ी पत्ता, जीरा, इलायची, अदरक, अजवाइन की पत्ती डालकर छोड़ दें.
  3. इस पानी को धीमी आंच पर तकरीबन 5-6 मिनट कर पकाएं.
  4. ध्यान रखें कि आपको बर्तन को ढ़कना नहीं है.
  5. जब आपका पानी 1 कप के करीब बचे तब आप इस चाय को छान कर कप में निकाल लें.
  6. घूंट-घूंट करके इस चाय को पिएं.

हर रोज सुबह खाली पेट इस चाय का सेवन करना है. इसके पहले आपको कुछ भी नहीं खाना पीना है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close