विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 21, 2023

कांवड़ यात्रा पर राजनीति:- पूर्व विधायक ने कहा- कृषि मंत्री कमल पटेल धर्म के नाम पर ढोंग करते हैं 

यह यात्रा कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने  के नेतृत्व में निकाली गई थी और इस यात्रा का जिला पंचायत बंगला के सामने भाजपाइयों के द्वारा टेंट लगाकर दोनों से इस यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई

Read Time: 3 min
कांवड़ यात्रा पर राजनीति:- पूर्व विधायक ने कहा- कृषि मंत्री कमल पटेल धर्म के नाम पर ढोंग करते हैं 

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेता जनता से जुड़े किसी भी अवसर को छोड़ना नहीं चाहते. इसी को लेकर सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने नेताओं के नेतृत्व में अलग-अलग कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं. सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने के नेतृत्व में हंडिया के रिद्धनाथ मंदिर के नर्मदा तट से कांवड़ यात्रा निकाली. जिसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल हुए. जिन्होंने कांवड़ में नर्मदा का जल लेकर सोमवार शाम को हरदा पहुंचे. 

हालांकि यात्रा में इस बात की चर्चा का विषय रही कि यह यात्रा कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ रामकिशोर दोगने  के नेतृत्व में निकाली गई थी और इस यात्रा का जिला पंचायत बंगला के सामने भाजपाइयों के द्वारा टेंट लगाकर दोनों से इस यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई.भाजपा के विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि स्वागत भाजपा द्वारा कांवड़ियों का किया गया क्योंकि और कांवड़ियों का स्वागत वहां पर किया जाता है.कांग्रेस भी इस बात से इनकार कर रही है कि यात्रा मे उनका स्वागत भाजपा के द्वारा नही किया गया. कांग्रेस ने भाजपा के द्वारा स्वागत को फर्जी बताया है.

जहां शाम को अजनाल नदी के तट पर बने प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर में भगवान गुप्तेश्वर का जलाभिषेक किया जाएगा. कांवड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने कहा कि हम तो बीते पांच सालों से क्षेत्र में सुख समृद्धि और अच्छी फसल की कामना को लेकर कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं. लेकिन कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस बार चुनावी आने के चलते पहली बार कांवड़ यात्रा निकाली है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते दिनों मंत्री कमल पटेल ने जो कांवड़ यात्रा निकाली थी उसमें सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर भीड़ जुताई गई थी.

उन्होंने कहा कि मंत्री पटेल धर्म के नाम पर ढोंग करते हैं. लेकिन हमारे साथ लोग अपनी स्वेच्छा से कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में बिना किसी दवाब के शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा निकालकर वे भोलेनाथ से आगामी विधानसभा चुनाव में खुद के लिए टिकट मिलने की कामना कर अपनी जीत की कामना भी कर रहे हैं. साथ ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और वे सरकार में मंत्री बने इसी बात के लिए भी प्रार्थना मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि सालों से जनता के बीच रहकर काम करने के चलते टिकट मांगना उनका हक है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो वे मंत्री पद के लिए भी कोशिश करेंगे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close