
Bollywood News in Hindi : साल 2024 खत्म होने को है और यह साल फिल्म जगत के कई सितारों के लिए खास रहा. इन सितारों ने न सिर्फ अपनी फिल्मों से दिल जीता बल्कि राजनीति में भी शानदार प्रदर्शन किया. इनमें से कई सितारे सांसद या विधायक बने, जबकि कुछ को हार का सामना भी करना पड़ा. सबसे पहले 'ड्रीम गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने एक बार फिर मथुरा से जीत हासिल की. ये उनकी तीसरी जीत है और वो अब भी BJP की लोकप्रिय सांसद बनी हुई हैं. इनके अलावा राजनीति में चमके ये सितारे : -
कंगना रनौत और अरुण गोविल
बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत ने इस साल पहली बार राजनीति में कदम रखा. उन्होंने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और बड़ी जीत हासिल की. टीवी के मशहूर 'राम', अरुण गोविल ने मेरठ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा. ये उनका पहला चुनाव था और उन्होंने शानदार जीत दर्ज की.
मनोज तिवारी और रवि किशन
भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को हराकर ये जीत हासिल की. भोजपुरी फिल्मों के ही मशहूर अभिनेता रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को हराया.
सुरेश गोपी और पवन कल्याण
दक्षिण भारतीय अभिनेता सुरेश गोपी ने केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से भाजपा के लिए जीत हासिल की. यह जीत भाजपा के लिए केरल में बड़ी उपलब्धि रही. दक्षिण भारत के सुपरस्टार पवन कल्याण ने अपनी जन सेना पार्टी के जरिए NDA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा. उन्होंने आंध्र प्रदेश की पीथापुरम विधानसभा सीट से जीत दर्ज की और अब राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें :
रजनीकांत की बेटी से लेकर हार्दिक पंड्या के रिश्तों में आई खटास, 2024 में किसका हुआ तलाक ?
स्मृति ईरानी को मिली हार
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से चर्चित स्मृति ईरानी अमेठी की पूर्व सांसद थीं, उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के प्रत्याशी KL शर्मा ने उन्हें हराया.
ये भी पढ़ें :
Pookie, Manifest ... इस साल Google पर सबसे ज़्यादा सर्च हुए ये शब्द, क्या है मतलब ?