विज्ञापन

क्या ‘120 बहादुर’ हाइएस्ट एल्टीट्यूड रिलीज के साथ बनाएगी इतिहास ?

120 Bahadur Latest: 22 नवंबर को इस फिल्म की स्क्रीनिंग सैनिकों और उस क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिए की जाएगी, जो लड़ाई के स्थल के पास रहते हैं. ठीक 18 नवंबर को 63वीं वर्षगांठ के कुछ ही दिन बाद, मोबाइल थिएटर कंपनी पिक्चर टाइम इस मेमोरियल ऑडिटोरियम में सैनिकों और गांववासियों के लिए 14 शो आयोजित करेगी.

क्या ‘120 बहादुर’ हाइएस्ट एल्टीट्यूड रिलीज के साथ बनाएगी इतिहास ?
bollywood news

120 Bahadur Latest: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की वॉर एपिक 120 बहादुर (120 Bahadur) सिनेमाई इतिहास रचेगी. इसे लेह-लद्दाख के चुषुल गांव में रिजांग ला मेमोरियल ऑडिटोरियम में स्क्रीन किया जाएगा. जहां 16,452 फीट की ऊंचाई पर यह अब तक की सबसे ऊंची जगह पर दिखाई जाने वाली फिल्म होगी. लड़ाई जो 1962 में हुई थी. इस लड़ाई में 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 भारतीय सैनिक लद्दाख में 16,000 फीट से अधिक ऊंचाई पर चीनी सेना से भिड़े थे. जिसमें 114 सैनिक शहीद हो गए थे.

सैनिकों और गांववासियों के लिए 

22 नवंबर को इस फिल्म की स्क्रीनिंग सैनिकों और उस क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिए की जाएगी, जो लड़ाई के स्थल के पास रहते हैं. ठीक 18 नवंबर को 63वीं वर्षगांठ के कुछ ही दिन बाद, मोबाइल थिएटर कंपनी पिक्चर टाइम इस मेमोरियल ऑडिटोरियम में सैनिकों और गांववासियों के लिए 14 शो आयोजित करेगी. पिक्चर टाइम के फाउंडर-सीईओ सुशील चौधरी ने कहा कि जो यहां -10 डिग्री सेल्सियस की कड़ी ठंड में मौजूद रहेंगे. हम यह फिल्म चुसूल गांव के रिजांग ला मेमोरियल हॉल में दिखाएंगे, जो उस पहाड़ी रास्ते के पास है जहां यह युद्ध हुआ था. यह किसी भी फिल्म की अब तक की सबसे ऊंची जगह पर होने वाली स्क्रीनिंग होगी. हमें गर्व है कि इस बहादुरी की कहानी गांव के लोग और सैनिक बड़ी स्क्रीन पर देख पाएंगे. हम इसे कम से कम दो हफ्ते तक दिखाएंगे.

 डिफेंस थिएटर्स में

इस पहाड़ी प्रीमियर के बाद हाल ही में यह घोषणा हुई है कि 120 बहादुर भारत के डिफेंस थिएटर्स में रिलीज होने वाली पहली फिल्म बनेगी. GenSync ब्रेट मीडिया के साझेदारी में, पिक्चर टाइम यह फिल्म देशभर के 800 से अधिक सिनेमाघरों में केवल रक्षा समुदाय के लिए 21 नवंबर से दिखाएगा.

ये भी पढ़ें: मॉडर्न लव स्टोरी वाला ओल्ड स्कूल रोमांस ‘दो दीवाने शहर में' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

ये भी पढ़ें: तान्या मित्तल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, अब इस सोशल मीडिया इल्फ्लुएंसर को मिल रही जान से मारने की धमकी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close