विज्ञापन

'IFFI 2025' में 'वध 2' की धूम, दर्शकों से मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स

IFFI 2025: अपनी दमदार और नई कहानी के साथ वध 2 हर तरह से पहली फिल्म से एक कदम आगे नजर आती है. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रिलीज से महीनों पहले इसकी स्क्रीनिंग होना भी यह दिखाता है कि मेकर्स को अपनी तैयार फिल्म पर पूरा भरोसा है.

'IFFI 2025' में 'वध 2' की धूम, दर्शकों से मिला बेहतरीन रिस्पॉन्स
bollywood news

IFFI 2025: फिल्म वध 2 (Vadh 2) जिसमें संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने काम किया है, 56वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 (IFFI 2025) में शानदार प्रतिक्रिया मिली. फिल्म की स्क्रीनिंग एक भरे हुए ऑडिटोरियम में हुई और दर्शकों ने जोरदार तालियों से इसे सराहा. इससे एक बार फिर साबित हो गया कि यह 2026 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली थियेट्रिकल रिलीज में से एक है.

 फिल्म पर पूरा भरोसा

अपनी दमदार और नई कहानी के साथ वध 2 हर तरह से पहली फिल्म से एक कदम आगे नजर आती है. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रिलीज से महीनों पहले इसकी स्क्रीनिंग होना भी यह दिखाता है कि मेकर्स को अपनी तैयार फिल्म पर पूरा भरोसा है. रिस्पॉन्स के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने कहा कि इस बार काअं तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव प्रीमियर वध 2 की पूरी टीम के लिए बेहद अच्छा अनुभव रहा. ऑडियंस से मिली गर्मजोशी और उत्साह ने हमें बहुत हौसला दिया है. अब हम 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में फिल्म दर्शकों के साथ बाँटने का इंतजार नहीं कर पा रहे. प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने कहा कि लोगों ने वध को सालों से बहुत प्यार दिया है, इसलिए अब वध 2 से उनकी उम्मीदें और बढ़ गई हैं. IFFI में मिली अच्छी प्रतिक्रिया ने हमें और भरोसा दिया है कि हम वध फ्रेंचाइज के ज़रिए मजबूत और असरदार कहानियां बताते रहें.

नई कहानी और नए किरदार

'वध 2' एक स्पिरिचुअल सीक्वल है, जिसमें नई कहानी और नए किरदार हैं, लेकिन वध की असली भावनाओं को बरकरार रखा गया है. अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 के गाला प्रीमियर में दिखाए जाने से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को इसे सबसे पहले देखने का मौका मिला. इस फिल्म ने एक बार फिर साबित किया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के बेहतरीन कलाकारों में से हैं. लव फिल्म्स की पेशकश वध 2 को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है और इसे लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य की आने वाली फिल्म 'वृ्षकर्मा' के फर्स्ट लुक पोस्टर में क्या है खास, जानें?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close