विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 08, 2023

शाहरुख खान की "जवान" की जबरदस्त ओपनिंग, पठान को छोड़ा पीछे

जवान ने पहले दिन करीब 65 करोड़ के आस पास की कमाई की है. शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने पहले दिन करीब 57 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन जवान उससे कहीं आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है. 

Read Time: 3 min
शाहरुख खान की
शाहरुख खान की जवान ने पठान और ड्रीमगर्ल 2 को पीछे छोड़ दिया है.

शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की है. इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग ने ड्रीमगर्ल 2 और पठान जैसी फिल्मों को भी मात दे दिया है. जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर फिल्म पठान ने पहले दिन ही बहुत अच्छी कमाई कर ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवान ने पहले दिन करीब 65 करोड़ के आस पास की कमाई की है. शाहरुख खान की पिछली फिल्म पठान ने पहले दिन करीब 57 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन जवान उससे कहीं आगे निकलती हुई दिखाई दे रही है. 

जिस हिसाब से पहले दिन का आंकड़ा सामने आया है उससे लगता है जवान ने शाहरुख खान की आखिरी फिल्म पठान और गदर 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहेगी. इस फिल्म में लोगों को भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है. फिल्म के हर सीन में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है, जो ऑडियंस को फिल्म में बांधे रखने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें - 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने रखी अपनी राय !

s21t013g

जवान दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

जवान से शाहरुख को बहुत उम्मीदें

फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने बताया कि शाहरुख खान को फिल्म जवान से बहुत उम्मीदें हैं. पठान से पहले शाहरुख खान की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं. लेकिन जवान उनके बॉलीवुड करियर में टर्निंग प्वाइंट लेकर आएगी. इस फिल्म में शाहरुख ने अपने लुक को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट भी किए हैं.

फैंस ने चढ़ाया जवान के कटआउट पर दूध

शाहरुख खान की फिल्म जवान को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. इसका नजारा सोशल मीडिया में भी देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें हैदराबाद के एक थिएटर के बाहर शाहरुख के फैन के द्वारा फिल्म जवान के कटआउट पर दूध चढ़ाते हुए देखा जा रहा है. इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें किंग खान के फैंस शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें - अपूर्वा अरोड़ा ने की ऋत्विक धनजानी की तारीफ, कही ये खास बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close