
Guru Randhawa: गाने सिर्फ कैची धुनों, रिदम्स या बोलों तक सीमित नहीं होते, वो उस वाइब के बारे में होते हैं जो वो क्रिएट करते हैं. ऐसे एनर्जेटिक हुकस्टेप्स जो गाने की अपील को और बढ़ा देते हैं, ऑडियंस को तुरंत कनेक्ट करवा देते हैं. कैची कोरियोग्राफी लोगों के दिमाग में रह जाती है और गाने को जबरदस्त रिकॉल वैल्यू देती है. इसी कड़ी में, आइए नजर डालते हैं गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के वो 5 गानों पर जिनके हुकस्टेप्स ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है.
कत्ल और सिर्रा
गुरु रंधावा के नए गाने 'कत्ल' और 'सिर्रा' के हुकस्टेप्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. पंजाबी बीट्स और कैची लिरिक्स के साथ-साथ 'कत्ल' की कोरियोग्राफी टीम और 'सिर्रा' की यश कदम द्वारा बनाई गई हुकस्टेप्स ने फैंस को रील्स और डांस वीडियो बनाने पर मजबूर कर दिया है.
शैकी
संजू राठौड़ का गाना 'शैकी' आजकल सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा वायरल ट्रेंड बना हुआ है. आर्चित वर्वड़े द्वारा कोरियोग्राफ किया गया इसका हुकस्टेप फैंस को थिरकने पर मजबूर कर रहा है. यूट्यूब पर 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ, यह गाना इंटरनेट पर हर जगह छाया हुआ है.
बेसोस
शिखर धवन और जैकलीन फर्नांडिस के साथ पेश किया गया पार्टी एंथम 'बेसोस' भी वायरल लिस्ट में शामिल हो गया है. पियूष और शाजिया द्वारा कोरियोग्राफ किए गए इसके हुकस्टेप्स ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है और गाना अब तक 125 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है.
पहला तू दूसरा तू
फिल्म सोन ऑफ सरदार 2 का यह रोमांटिक गाना पहले ही लोगों का फेवरिट बन गया है. गणेश आचार्य द्वारा कोरियोग्राफ किया गया इसका हुकस्टेप इतना वायरल हुआ कि सोशल मीडिया पर ‘हुकस्टेप चैलेंज' शुरू हो गया और फैंस जमकर हिस्सा ले रहे हैं.
रंग
फिल्म स्काई फोर्स में वीर पहाड़िया का डांस मूव रिलीज होते ही वायरल हो गया. 'रंग' गाने में रोमांटिक और हाई टेम्पो बीट्स का शानदार मेल है, जो इसे डांस फ्लोर का परफेक्ट ट्रैक बनाता है.
ये भी पढ़ें: 'सैयारा' ने ली 100 करोड़ क्लब में एंट्री, जानें अभी तक का कलेक्शन