
Saiyaraa Latest Collection: मोहित सूरी (Mohit Suri) की फिल्म सैयारा (Saiyaraa) सिनेमाघरों में आ चुकी है. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया था, दर्शक फिल्म को देखने के लिए बेताब थे. कुछ लोग इसकी तुलना आशिक 2 (Aashiqui 2) से कर रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नया रिकार्ड बनाने की तरफ बढ़ रही है.
फिल्म का अभी तक का कलेक्शन
कुछ लोग इस फिल्म को देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं. अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. जिसके बाद शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन 26 करोड़ रुपये के आसपास रहा. वहीं रविवार को इस फिल्म के कलेक्शन में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला. फिल्म ने 35.75 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने चौथे दिन 22.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस तरीके से फिल्म ने अभी तक 105.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. हम कह सकते हैं कि फिल्म 100 करोड रुपये के क्लब में शामिल हो गई है और फिल्म एक नए रिकॉर्ड बनाने की तरफ चल रही है.
अहान पांडे ने किया बॉलीवुड में डेब्यू
इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा नजर आई हैं और अहान के साथ रोमांस करते हुए दिखाई दी हैं. लोग इन दोनों को बॉलीवुड के अगले टॉप स्टार के रूप में देख रहे हैं. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि ये दोनों एक्टर्स बॉलीवुड में क्या खास कमाल कर पाते हैं. बीते दिनों फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें एक्टर का पूरा परिवार शामिल हुआ. उस वक्त एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म को देखकर काफी भावुक नजर आईं. बॉलीवुड में भी इस फिल्म का काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फिल्म को सपोर्ट करता हुआ दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: सामंथा से लेकर प्रज्ञा जयसवाल तक ये साउथ एक्ट्रेसेस ने बनाई बॉलीवुड में अलग पहचान