विज्ञापन

सितंबर में रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, इस महीने नहीं होंगे बोर

Films Releasing In September: टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 आने वाली 5 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू नजर आने वाले हैं. टाइगर श्रॉफ को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

सितंबर में रिलीज हो रही हैं ये फिल्में, इस महीने नहीं होंगे बोर
Films Releasing In September

Films Releasing In September: इस सितंबर के महीने में काफी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनको आप अपने परिवार के साथ थिएटर में जाकर देख सकते हैं.

बागी 4 (Baaghi 4)

टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 आने वाली 5 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू नजर आने वाले हैं. 

द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files)

विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती समेत तमाम बड़े दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

निशानची (Nishaanchi)

अनुराग कश्यप की यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में दो जुड़वा भाइयों की कहानी दिखाई जाएगी, जिनकी विचारधारा एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. अनुराग कश्यप अपनी इस फिल्म से काफी समय बाद कम बैक कर रहे हैं . जहां दर्शकों को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीद है.

जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)

अक्षय कुमार की यह फिल्म भी 19 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

हीर एक्सप्रेस (Heer Express)

यह फिल्म भी 19 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में दिविता जुनेजा, हीर वालिया अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है जो कॉमेडी से भरपूर है.

ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने की 'लोका: चैप्टर 1' की तारीफ, जानें फिल्म में क्या है खास

ये भी पढ़ें- Big Setback For Jolly LLB-3: रिलीज से पहले जॉली एलएलबी-3 को झटका, फिल्म के गाने को लेकर एमपी हाईकोर्ट में याचिका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close