
Nishaanchi: अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की निशानची (Nishaanchi) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. बता दें, यह फिल्म ऐश्वर्य ठाकरे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ऐसे में ट्रेलर ने आते ही दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और सोशल मीडिया पर इसका असर देखने मिल रहा है. जिसे देख वो ऐश्वर्य ठाकरे (Aishwarya Thackeray) की रॉ स्क्रीन प्रेजेंस और उनके दमदार अंदाज की बात कर रहा है.
रिएक्शंस का सिलसिला जारी
फिल्म 'निशानची' के ट्रेलर में ऐश्वर्य ठाकरे को देखकर फैंस ने उन्हें बॉलीवुड का 'न्यू फेस ऑफ ग्रिट एंड मैस्कुलिनिटी' बताया है. एक वायरल कमेंट में लिखा है कि 'निशानची' के ट्रेलर में ऐश्वर्य ठाकरे के डेब्यू को देख फैंस कह रहे हैं. 'कड़क, दमदार, असली मर्द' एक और कमेंट, जिसने लोगों की भावनाओं को पूरी तरह से बताया गया है, उसमें लिखा है, '#Nishaanchi के ट्रेलर में #AaishvaryThackeray ने असली मर्द वाली एनर्जी दिखाई है'. ऐसे ही आ रहे रिएक्शंस का सिलसिला जारी रहा, जिसमें एक यूजर ने ट्वीट किया कि कड़क, दमदार, असली मर्द! #AaishvaryThackeray ने #Nishaanchi के ट्रेलर में जान डाल दी है. एक और यूजर ने लिखा कि भाई #AaishvaryThackeray में हिम्मत और मर्दानगी है...उन्होंने #Nishaanchi के ट्रेलर में सच में अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है.
एक मजबूत नए चेहरे के रूप में
अपने अनोखे डेब्यू के साथ, ऐश्वर्य ने सही राह पकड़ी है और खुद को इंडस्ट्री में एक मजबूत नए चेहरे के रूप में पेश कर रहे हैं, जिस पर सबकी नजरें बनी हुई हैं. अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड, 'निशानची' एक दमदार, एक्शन से भरपूर कहानी का वादा करती है, जिसमें असली गहराई और नई ऑन स्क्रीन एनर्जी संग जोश की झलक देखने मिलने वाली है. 'निशानची' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक 'अजेय' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन सिनेमाघरों में आएगी