
CM Yogi Adityanath's Biopic: इन दिनों बायोपिक फिल्मों का समय चल रहा है. तमाम बड़े सेलिब्रिटीज और राजनेताओं के जीवन पर बनी फिल्में बन चुकी हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की बायोपिक अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी (Ajey: The Untold Story of a Yogi) सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से नई-नई खबरें लोगों के सामने आ रही हैं. जहां काफी लंबे समय से अटकी हुई. इस फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पहले यह फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने जा रही थी. लेकिन सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिलने में हुई देरी के कारण इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया. फिल्म के निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट के लिए काफी इंतजार करना पड़ा था. जब उनको कुछ रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने मुंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. वहां से राहत मिलने के बाद अब फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है. बता दें, फिल्म 19 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बात की जानकारी निर्माताओं ने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म केवल एक नेता की कहानी नहीं बल्कि एक ऐसे संत की यात्रा है. जिसने राजनीति की राह चुनकर देश के सबसे बड़े राज्य में सरकार की कमान संभाली.
ये एक्टर्स आएंगे नजर
अगर फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अनंत जोशी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. उनके अलावा भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव, परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर जैसे तमाम कलाकार नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की रिलीज डेट आने के बाद आदित्यनाथ योगी के चाहने वाले फिल्म रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अनुराग कश्यप ने पेश किया 'निशांची' का ट्रेलर, इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज