विज्ञापन

'हक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्टर बोले- 'जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ता हूं..'

Haq Trailer Released: फिल्म की एक्ट्रेस यमी गौतम ने कहा कि यह सिर्फ शाजिया ही नहीं उन सभी महिलाओं की कहानी है. जिन्हें हमेशा चुप रहने को कहा गया.

'हक' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्टर बोले- 'जब मैं स्क्रिप्ट पढ़ता हूं..'
haq

Haq Trailer Released: फिल्म हक (Haq) काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. क्योंकि इस फिल्म में पहली बार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म एक मां की कहानी पर आधारित है जो सिस्टम और समाज के खिलाफ अपने हक की लड़ाई लड़ती है. यह एक कोर्ट रूम ड्रामा है. फिल्म 1980 के दशक की कहानी है. इस फिल्म को लेकर फिल्म के एक्टर्स ने काफी कुछ कहा है.

एक्टर्स ने ये कहा

फिल्म की एक्ट्रेस यमी गौतम ने कहा कि यह सिर्फ शाजिया ही नहीं उन सभी महिलाओं की कहानी है. जिन्हें हमेशा चुप रहने को कहा गया. यह किरदार निभाना मेरे लिए सम्मान की बात है. फिल्म में इमरान हाशमी एक्ट्रेस के पति और एक वकील के किरदार में नजर आने वाले हैं. वह कहते हैं कि जब मैं ऐसी स्क्रिप्ट पड़ता हूं तो मैं पहले उसे एक एक्टर के तौर पर देखता हूं. लेकिन इस फिल्म में पहली बार मुझे एक मुसलमान के नजरिए से भी देखना पड़ा. जब उस ऐतिहासिक केस की बात होती है तो पूरा देश दो हिस्सों में बट गया था. एक तरफ धर्म और व्यक्तित्व आस्था थी. दूसरी तरफ संवैधानिक और समान अधिकार. मुझे देखना था कि क्या फिल्म डायरेक्टर और लेखक का नजरिया संतुलित है या नहीं. उसका छोटा सा जवाब है, हां बिल्कुल, यह बहुत ही न्यूट्रल फिल्म है.

'जब लोग फिल्म देखकर बाहर आएंगे'

उन्होंने आगे कहा कि जब लोग यह फिल्म देखकर बाहर आएंगे तो मुझे नहीं पता कि उनकी क्या राय होगी. लेकिन मुझे यकीन है कि लोग इसे बहुत ही संतुलित पाएंगे. जो बात सबसे मजबूती से निकलकर आती है वह है कि एक प्रो-वूमन फिल्म है. मेरी कम्युनिटी के लिए, फिल्म एक लिबरल मुस्लिम पॉइंट ऑफ व्यू से बनी है. मुझे लगता है यह बहुत शानदार काम है.

ये भी पढ़ें: आशीष चंचलानी के शो को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दी अपनी राय, जानें क्या कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close