The Raja Saab Latest: प्रभास (Prabhas) की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब (The Raja Saab) रिलीज होने से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा में रही. हॉरर कॉमेडी के साथ बड़े स्टार कास्ट के कारण इस फिल्म में काफी उम्मीदें थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत ने दर्शकों को निराश कर दिया.
कलेक्शन में बढ़ोतरी
फिल्म के पहले 9 दिनों में भारत में लगभग 136.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी दिखाई दी, शुक्रवार को फिल्म ने लगभग 3.5 करोड़, शनिवार को 3 करोड़ और रविवार को 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसी तरह 10 दिन का कुल कलेक्शन 139.25 करोड़ रुपये रहा. फिल्म के कलेक्शन को प्रभास की पिछली फ्लॉप फिल्मों से जोड़ा जा रहा है. जैसे कि आदि पुरुष ने इसी समय में द राजा साहब से बेहतर प्रदर्शन किया. निर्देशक मारुति ने कहा कि इस फिल्म का हमार और हॉरर एलिमेंट दर्शकों को पसंद आ रहा है. हालांकि धीमी शुरुआत के कारण फिल्म का प्रदर्शन अभी भी कठिन जा रहा है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट से पता चलता है की फिल्म शुरुआती हफ्ते में दर्शन को को पूरी तरह से आकर्षित किया है. आने वाले हफ्तों में फिल्म का कलेक्शन और दर्शकों की संख्या पर निर्भर होगा कि फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस में टिक पाती है या नहीं.
चुनिंदा सुपरस्टार्स
प्रभास भारतीय सिनेमा के चुनिंदा सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं, जिन्होंने बाहुबली जैसी ऐतिहासिक फिल्मों के जरिए कर भारत नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी पहचान बनाई. बाहुबली: दी बिगनिंग और बाहुबली 2 द कंक्लूजन की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर के रिकॉर्ड तोड़ दिए. जिससे प्रभास की हर आने वाली फिल्म दर्शकों के मन में और उत्साह बढ़ाने लगी. इसी बीच उनकी फिल्म कल्की 2898 एड 2024 प्रभास के करियर की एक बेहद अहम फिल्म बनकर सामने आई. कल्कि में प्रभास का किरदार उनके पिछले फिल्म से अलग और प्रभावशाली नजर आया.
यह फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया.
यह भी पढ़ें : 'दो दीवाने सहर में' के टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं नेटिजन्स