विज्ञापन

'दो दीवाने सहर में’ के टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं नेटिजन्स

Do Deewane Shaher Mein Latest: यह टीजर एक ऐसी प्रेम कहानी की झलक देता है जो सच्ची लगती है, जिससे लोग आसानी से जुड़ सकते हैं. पहला लुक जितनी उत्सुकता पैदा करता है, टीजर उसे और भी खूबसूरती से आगे बढ़ाता है.

'दो दीवाने सहर में’ के टीजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं नेटिजन्स
bollywood news

Do Deewane Shaher Mein Latest: जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म दो दीवाने सहर में (Do Deewane Shaher Mein) का पहला लुक बेहद अनोखे अंदाज में पेश करने के बाद, मेकर्स ने इस खास रोमांटिक ड्रामा का टीजर रिलीज किया. टीजर आते ही लोगों के दिल को छू गया.

लोग आसानी से जुड़ सकते

यह टीजर एक ऐसी प्रेम कहानी की झलक देता है जो सच्ची लगती है, जिससे लोग आसानी से जुड़ सकते हैं. पहला लुक जितनी उत्सुकता पैदा करता है, टीजर उसे और भी खूबसूरती से आगे बढ़ाता है. यह दो अधूरे लेकिन सच्चे लोगों के बीच के परफेक्ट प्यार का सपना दिखाता है और एक ऐसी आधुनिक प्रेम कहानी का वादा करता है, जो किसी प्यारी-सी याद की तरह दिल में बस जाती है. ऐसी याद, जिसे आप कब से संभाले हुए थे, आपको खुद भी पता नहीं होता. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया और लोग खुलकर अपनी तारीफ जाहिर करने लगे. आइए देखें नेटिज़न्स क्या कह रहे हैं एक यूजर ने लिखा कि यह वही प्यार की कहानी है जो आपके साथ रह जाती है. इंतजार नहीं हो रहा. एक और यूजर ने लिखा कि सिद्धांत + मृणाल = सुकून वाली फीलिंग, बहुत खूबसूरत लग रहा है. एक यूजर ने कमेंट किया कि ना ज्यादा शोर, ना ड्रामा… बस दो लोग और एक एहसास.एक और यूजर ने लिखा कि म्यूजिक बहुत सुकून देता है, क्या टीजर है यार. एक यूजर ने कहा कि यार, यह टीजर बहुत ही शांत और दिल को छू लेने वाला है, बैकग्राउंड म्यूज़िक और विज़ुअल्स सीधे दिल तक पहुंचते हैं.

मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी़

जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस की प्रस्तुति ‘दो दीवाने सहर में' में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है। इसे संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने रवि उदयावर फिल्म्स के सहयोग से प्रोड्यूस किया है. ‘दो दीवाने सहर में' 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने बहन मीरा चोपड़ा की 'गांधी टॉक्स' का किया समर्थन, टीजर को बताया ‘अमेजिंग'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close