
Bollywood News: जी5 और जी सिनेमा पर 18 जुलाई की रात 8 बजे होने जा रहा है द भूतनी (The Bhootnii) का डिजिटल धमाका. थियेटर्स में लोगों को डराकर हंसाने के बाद अब भूतनी अपनी अतरंगी मस्ती, डरावने ट्विस्ट और बवाल भरे ठहाकों के साथ आपके लिविंग रूम में एंट्री मारने को तैयार है. दीपक मुकुट और संजय दत्त द्वारा निर्मित और सिद्धांत सचदेव द्वारा लिखित व निर्देशित, इस फिल्म में संजय दत्त एक झक्कास भूतबस्टर के रोल में हैं जिसके पास कुछ अपने राज हैं. मौनी रॉय बनी हैं मोहक और खतरनाक आत्मा "मोहब्बत", जबकि सनी सिंह और पलक तिवारी हैं दो कॉलेज स्टूडेंट्स जो एक भूतिया बवाल में फंस जाते हैं. साथ में हैं आसिफ खान और निक सपोर्टिंग रोल में हैं.
कहानी
दिल्ली का सेंट विंसेंट्स कॉलेज, जहां हर वैलेंटाइन्स डे पर एक पुराना भूत और श्रापित पेड़ मचाते हैं आतंक. कहानी शुरू होती है दिल टूटे हुए शान्तनु (सनी सिंह) से, जो गलती से जगा देता है मोहब्बत को, एक आत्मा, जिसके पास है एक दुखभरी लव स्टोरी और खतरनाक जुनून. जब कॉलेज में शुरू होती हैं अजीब घटनाएं, हल्लुसिनेशन, और रहस्यमयी मौतें. तभी एंट्री होती है बाबा (संजय दत्त) की, अपने तंत्र-मंत्र और भूतिया टूलकिट के साथ. अब मोहब्बत हर दिन और ताकतवर होती जा रही है, होलिका दहन करीब है. वो रात जब वो आत्माएं हमेशा के लिए कैद कर सकती है. शान्तनु को समझना होगा कि मोहब्बत चाहती क्या है... और असली ट्विस्ट? बाबा उतने भोले नहीं जितने दिखते हैं.
अब घर बैठे डरिए
थियेटर में मिस कर दिया? अब घर बैठे डरिए... और हंसिए! देखिए ‘द भूतनी' 18 जुलाई से जी5 और जी सिनेमा पर. संजय दत्त बोले कि द भूतनी' हमेशा से एक हटके, मस्ती से भरी फिल्म थी. अफसोस, थियेटर में स्क्रीन कम मिली और सफर छोटा रहा. लेकिन ये फिल्म बहुत प्यार और पैशन से बनी है. उम्मीद है कि अब जी5 और जी सिनेमा पर इसे वो प्यार मिलेगा, जिसकी ये हकदार है. मौनी रॉय ने कहा कि मोहब्बत' का किरदार निभाना वाकई अलग और दिलचस्प था. वो मिस्ट्री से भरी है, इमोशनल है और डरावनी भी. संजय सर के साथ काम करना एक सपना था, और सिद्धांत सचदेव को थैंक्यू जो उन्होंने मुझपर भरोसा किया. इस फिल्म में हर चीज का तड़का है, डर, हंसी और दिल. सनी सिंह बोले कि शान्तनु का रोल एक रोलरकोस्टर था. एक आम लड़का, जो एकदम अनकॉमन सिचुएशन में फंस जाता है. इस फिल्म में हॉरर और ह्यूमर का जो बैलेंस है, वो मुझे सबसे ज्यादा पसंद आया. पलक तिवारी ने कहा कि अनन्या का किरदार निभाना मजेदार था वो स्ट्रॉन्ग है, क्यूरियस है और ऐसे हालात में फंस जाती है. जो एकदम झकास हैंं संजय सर के साथ काम करके बहुत कुछ सीखा और सेट पर जो एनर्जी थी, वो यादगार रहेगी.
ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट से प्रज्ञा जायसवाल तक: बोल्ड ब्लू बिकिनी में तापमान बढ़ा रही हैं ये 5 अभिनेत्रियां