
PM Modi On Ram Aayenge Bhajan: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर है. भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो गया है. रामलला की तीन मूर्तियों में से एक मूर्ति का भी चयन हो गया है. मंदिर के प्रवेश द्वार पर 4 सुंदर मूर्तियों को स्थापित किया गया है जो गज, शेर, गरुण देव और भगवान हनुमान की हैं. वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 'राम आएंगे आएंगे राम आएंगे...' बोल वाली एक भजन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसे देख पीएम मोदी भी भाव विभोर हो गए हैं. 'राम आएंगे आएंगे राम आएंगे...' बोल वाली इस भजन को शिवपुरी की बेटी स्वस्ति मेहुल जैन (Swasti Mehul) ने गाया है. बता दें कि स्वस्ति मेहुल जैन ने एनडीटीवी से खास बातचीत की है. इस दौरान स्वस्ति ने इस भजन को लेकर कई बड़ी बातें कहीं है.
पीएम मोदी ने भजन अपने ट्विटर पर किया शेयर
बातचीत के दौरान एनडीटीवी की टीम ने जब स्वस्ति से सवाल किया कि आपका भजन 'राम आएंगे' को पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है, इससे आप कितना खुश हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए स्वस्ति ने कहा कि हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री ने मेरे लिए अपने शब्द कहे हैं. जब मैंने ये पढ़ा तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. मैं इसे देखकर काफी भावुक भी हो गई थी.
रामलला की दर्शन करने कब राम मंदिर जाएंगी स्वस्ति
स्वस्ति ने आगे कहा कि मैं अभी अपने शोज में काफी व्यस्त हूं, लेकिन इस महीने के अंत में मैं अयोध्या जाने के बारे में सोच रही हूं. जहां मैं प्रभु श्री राम के सामने अपनी बनाई हुई भजन को गाऊंगी.
स्वस्ति जी का ये भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक कानों में गूंजता रहता है। आंखों को आंसुओं से, मन को भावों से भर देता है। #ShriRamBhajan https://t.co/0nD3XmAbzk
— Narendra Modi (@narendramodi) January 6, 2024
यह भी पढ़ें : महाकाल की शरण में पहुंची रुपाली गांगुली, भस्म आरती में शामिल होकर बाबा से लिया आशीर्वाद
फिल्मों के लिए गाना गाती है स्वस्ति
स्वस्ति ने कहा कि मैं फिल्मों के लिए गाना अभी भी गाती हूं, लेकिन मैं भजनों में अपना योगदान देना चाहती हूं. अयोध्या में जो मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है. उसमें मैं अपना योगदान देना चाहती हूं. जहां मैं अपने शब्द, अपने भाव को दुनिया के सामने पहुंचा सकूं, इसलिए मैंने ये गीत बनाया है.
यहां सुने ये भजन...
यह भी पढ़ें : बिपाशा बसु की 'राज' ने कैसे बदली थी भारतीय सिनेमा में हॉरर फिल्म के जॉनर की परिभाषा