विज्ञापन

शिव भक्त बने साउथ एक्टर प्रभास, फिल्म का फर्स्ट लुक किया शेयर

Kannappa First Look: एक्टर प्रभास ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह रुद्र के अवतार में नजर आ रहे हैं. जहां उनके इस लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस कर दिया है.

शिव भक्त बने साउथ एक्टर प्रभास, फिल्म का फर्स्ट लुक किया शेयर
Kannappa

Kannappa First Look: साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) वह नाम है, जिसने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा बॉलीवुड में भी अपना नाम कमा लिया है. जहां नॉर्थ जोन में भी एक्टर ने अपने काफी लंबी तादाद में फैंस बना लिए हैं. बीते साल एक्टर की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इसके बाद एक्टर फिर से कन्नप्पा (Kannappa) में नजर आने वाले हैं. जहां फिल्म से उनका लुक भी वायरल हो चुका है.

पोस्टर किया शेयर

एक्टर प्रभास ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह रुद्र के अवतार में नजर आ रहे हैं. जहां उनके इस लुक ने फैंस को काफी इंप्रेस कर दिया है. वहीं पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है कि ओम दिव्य संरक्षक रूद्र ॐ. आप पोस्टर में एक्टर को शिव भक्त के रूप में देख सकते हैं. इसके साथ ही आपको पोस्टर में भगवान शिव की तस्वीर भी दिखाई दे रही है. जहां प्रभास को इस अलग ही लुक में देखने के लिए उनके फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ गया है.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

प्रभास की फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं लुक में आप प्रभास को लंबे बाल, माथे पर त्रिपुंड, गली में रुद्राक्ष की माला पहने हुए देख सकते हैं. जहां उनके इस लुक को देखकर, फैंस अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा है कि रेबेल स्टार, वहीं दूसरे ने लिखा है कि इंडियन सिनेमा का स्टार, वहीं एक और फैंस ने लिखा है कि ओम नमः शिवाय. रिपोर्ट से अनुसार फिल्म में साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भी अहम किरदार में नजर आएंगी. बता दें, यह एक तेलुगु पौराणिक फिल्म है.

ये भी पढ़ें- आमिर खान के भिखारी के गेटअप को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close