
Sonu Nigam Live: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) अपनी हर किसी बात को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. अब वह एक और विवाद को लेकर चर्चा में आ गए हैं. बता दें, दिल्ली के लाइव शो के दौरान उनके साथ ऐसा कुछ हुआ है, जिसको लेकर सोनू निगम हर किसी की जुबान पर हैं. उनके शो के दौरान बोतलें और पत्थर फेके गए. इस बात को लेकर सोनू ने चुप्पी तोड़ते हुए काफी कुछ कहा है.
सोनू निगम ने पोस्ट किया शेयर
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने लाइव शो की घटना के बारे में काफी कुछ कहा. उन्होंने पत्थरबाजी की खबरों को झूठा बताया है. वहीं उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में मेरे शो में कोई पत्थरबाजी नहीं हुई है और ना ही किसी ने बोतलें फेक कर मारी हैं. स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंका जो सुभांकर की छाती पर लगा. तभी मुझे इसके बारे में पता चला. मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से अनुरोध किया. उसके बाद स्टेज पर केवल एक ही चीज फेंकी गई वह थी पूकी बैंड, जो वास्तव में पूकी था.
नेहा कक्कड़ के साथ ये हुआ
बीते दिनों नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को भी शो के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा था. बता दें, नेहा कक्कड़ मेलबर्न में अपने एक शो में 3 घंटे देरी से पहुंचीं. जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनको वापस जाने को कह डाला. नेहा कक्कड़ यह बात सुनकर फूट-फूट कर रोने लगीं और लोगों से माफी मांगती हुई नजर आईं. नेहा ने इतना तक कहा कि ऐसा उनके साथ पहली बार हुआ है. इस बात को लेकर नेहा कक्कड़ भी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें : एक्सीडेंट के बाद सोनू सूद की पत्नी का हेल्थ अपडेट आया सामने