विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2025

एक्सीडेंट के बाद सोनू सूद की पत्नी का हेल्थ अपडेट आया सामने

Sonu Sood Wife: नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में सोनू सूद की पत्नी का इलाज चल रहा है. अब अस्पताल की तरफ से आधिकारिक तौर पर सोनाली सूद को लेकर हेल्थ अपडेट सामने आया है.

एक्सीडेंट के बाद सोनू सूद की पत्नी का हेल्थ अपडेट आया सामने
Sonu Sood Wife

Sonu Sood Wife: बीते दिन सोनू सूद (Sonu Sood) की पत्नी सोनाली सूद (Sonali Sood) का खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था. बता दें सोनाली सूद के साथ उनकी बहन और भांजा भी इस हादसे का शिकार हो गए थे. सोमवार देर रात को ये सभी मुंबई-नागपुर हाईवे से जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार और एक ट्रक में जबरदस्त भिड़त हो गई. यह हादसा होने के बाद सोनू सूद के फैंस काफी परेशान हो गए थे. हाल ही में डॉक्टर ने सोनाली सूद का हेल्थ अपडेट दिया है.

हेल्थ अपडेट

बता दें, नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में सोनू सूद की पत्नी का इलाज चल रहा है. अब अस्पताल की तरफ से आधिकारिक तौर पर सोनाली सूद को लेकर हेल्थ अपडेट सामने आया है. जिसमें रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि मिसेज सोनाली सूद और उनकी बहन और भांजे को नागपुर के मैक्स अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में रोड एक्सीडेंट के बाद लाया गया था. अस्पताल में आने के समय तीनों ही लोग होश में थे और उनके वाईटल साइंस स्टेबल थे. आगे यह बताया गया है कि अस्पताल में लाने के बाद तीनों के टेस्ट किए गए थे. जिसमें कोई अंदरूनी चोट नहीं आई है. सोनाली के भांजे को तो मामूली चोट आई है. ऐसे में उन्हें फर्स्ट एड देकर डिस्चार्ज कर दिया गया था. मगर सोनाली सूद और उनकी बहन अभी भी डॉक्टर की निगरानी में हैं और अच्छे से रिकवर कर रही हैं. अभी दोनों की हालत स्टेबल है.

फैंस को कहा थैंक्यू 

सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने कहा कि दुआ में बड़ी ताकत होती है. हमने एक बार फिर से महसूस किया है. आपकी दुआओं और मैसेज के लिए शुक्रिया. हम आपके सहयोग की सराहना करते हैं. सोनाली और फैमिली के दो अन्य सदस्य रिकवर कर रहे हैं. सोनू सूद का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की वजह आई सामने, पोस्ट हुआ वायरल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close