Boney Kapoor Birthday: बॉलीवुड फिल्म मेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. उनको आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर्स के अलावा उनके पारिवारिक सदस्य ने भी उनकाे जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें, एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में बोनी कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है.
सोनम कपूर और खुशी कपूर ने दी बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बोनी कपूर की भतीजी सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर कर लिखा है कि जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं अंकल. इसके बाद खुशी कपूर ने भी अपने पापा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बोनी कपूर के साथ अपने बचपन की फोटो शेयर की. उसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे पापा. बोनी कपूर बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में कई हिट फिल्में दी हैं. जिनके लिए उनको कई पुरस्कारों मिल चुके हैं.
1980 से करियर की शुरुआत
डायरेक्टर ने साल 1980 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पहली फिल्म हम पांच प्रोड्यूस की थी. जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और शबाना आजमी अहम किरदार में थे. इसके बाद उनकी वो 7 दिन रिलीज हुई. इस फिल्म से उन्होंने अपने छोटे भाई अनिल कपूर को लांच किया था. फिल्म भी उस वक्त काफी सुर्खियों में रही थी और दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया था. बोनी कपूर का जीवन बहुत ही संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने अपने जीवन में काफी बुरे दिन भी देखे. जब उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन हुआ था. उस वक्त डायरेक्टर पूरी तरीके से टूट गए थे. जिसके बाद उन्होंने काफी मुश्किलों से अपने परिवार को संभाला था.
ये भी पढ़ें: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘वध 2' को लेकर संजय मिश्रा-नीना गुप्ता ने शेयर किया एक्साइटमेंट