
Nadeem Saifi With NDTV: एक समय था जब नदीम-श्रवण (Nadeem-Shravan) के गानों ने हर किसी के दिल पर राज किया था. इन दोनों की हिट जोड़ी ने काफी बॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया. दूसरी तरफ फिल्म अंदाज 2 (Andaaz 2) आने वाली 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म से नदीम सैफी (Nadeem Saifi) ने धमाकेदार वापसी की है. हाल ही में नदीम ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
क्या साल 2003 का दौर वापस आएगा?
नदीम ने कहा कि फिल्म अंदाज 1 की स्टोरी बिल्कुल अलग थी. अब 'अंदाज 2' आ रही है. उसको डायरेक्टर सुनील दर्शन एक नए तरीके से लेकर आ रहे हैं. यह फिल्म यूथ के लिए है. सुनील जी ने इस फिल्म पर बहुत मेहनत की है. उन्होंने दिल लगाकर इस फिल्म पर काम किया है. उन्होंने यूथ के हिसाब से इस फिल्म को बनाया है. मैं इसका पूरा श्रेय सुनील दर्शन जी को दूंगा.
काश फिल्म में 'अंदाज 1' के गाने होते !
जब नदीम से पूछा गया कि आपको नहीं लगता कि काश फिल्म में अंदाज 1 के कुछ और गाने होते? नदीम ने कहा कि फिल्म की कहानी न्यू जनरेशन के लिए है. सुनील जी ने कोशिश की है, नई जनरेशन को कैसे लुभाया जाए. फिल्म का ट्रेलर आया है, उसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. आजकल के जो दर्शक हैं, वो न्यू एक्टर्स को इनकरेज करते हैं. ऐसा लग तो रहा है कि इस नई जनरेशन को फिल्म बहुत पसंद आएगी.
'अंदाज 1' का लंदन में हुआ प्रीमियर
नदीम ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि 'अंदाज 1' का लंदन में प्रीमियर हुआ था. उस वक्त प्रीमियर में अक्षय कुमार, लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा हम सब ने हिस्सा लिया था. अगर सुनील दर्शन जी की बात करूं तो वह कुछ अच्छा करने की कोशिश करते रहते थे.
क्या 'सैयारा' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी फिल्म?
सिंगर ने आगे कहा कि फिल्म सैयारा इन दिनों धूम मचा रही है और 'अंदाज 2' को इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना तो चाहिए. हम सभी लोगों ने बहुत मेहनत की है और मेहनत का फल बहुत अच्छा मिलता है.
'आज के समय अच्छा म्यूजिक नहीं है'
सिंगर ने कहा कि आज के समय अच्छा म्यूजिक नहीं है. अगर मैं अपने पसंदीदा सिंगर की बात करूं तो उसमें सबसे पहले अमित मिश्रा का नाम लूंगा. अरिजीत सिंह भी बहुत अच्छा गाते हैं.
ये भी पढ़ें: कोलकाता में होगा 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज, विवेक अग्निहोत्री ने खुद बताया