विज्ञापन

Andaaz 2 Cast Exclusive: क्या बॉलीवुड को मिलेंगे नए स्टार्स?, फिल्म की कास्ट से खास बातचीत

Andaaz 2 Lead Cast Exclusive Interview: आयुष कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हम सुनील दर्शन जैसे दिग्गज डायरेक्टर की फिल्म में काम कर रहे हैं.

Andaaz 2 Cast Exclusive: क्या बॉलीवुड को मिलेंगे नए स्टार्स?, फिल्म की कास्ट से खास बातचीत
"Exclusive Interview with Andaaz 2 Star Cast

Andaaz 2 Lead Cast Exclusive Interview: फिल्म मेकर सुनील दर्शन (Suneel Darshan) फिर से अपनी नई फिल्म अंदाज 2 (Andaaz 2) को लेकर वापस आ रहे हैं. उनकी फिल्म 8 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. बता दें, इस फिल्म का फर्स्ट पार्ट साल 2003 में रिलीज हुआ था. जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इस मौके पर फिल्म की कास्ट आयुष कुमार (Aayush Kumar), नताशा फर्नांडीज (Natasha Fernandez), अकाएशा वत्स (Akaisha Vats) ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

सुनील दर्शन के साथ काम करने का एक्सपीरियंस

आयुष कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हम सुनील दर्शन जैसे दिग्गज डायरेक्टर की फिल्म में काम कर रहे हैं. अकाएशा ने कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि हमने सुनील दर्शन की फिल्म की है और हम प्रमोशन कर रहे हैं. हमने काफी एंजॉय किया था और हम नर्वस भी हैं. लेकिन सुनील दर्शन हमको सपोर्ट करते हैं. नताशा ने कहा कि मुझे सुनील जी के साथ काम करके बहुत मजा आया. हमें उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी.

'हम सभी ने फिल्म का फर्स्ट पार्ट देखा'

फिल्म की कास्ट ने कहा की फिल्म अंदाज जो कि साल 2003 में रिलीज हुई थी. वह हम पहले ही देख चुके थे. उसका म्यूजिक काफी हिट था. हम सभी को यह फिल्म काफी पसंद आई. आयुष ने कहा कि जब मेरी सुनील जी से पहली बार मुलाकात हुई तो उससे पहले मैंने 'जानवर' और 'एक रिश्ता', 'अंदाज' जैसी फिल्में देखी थीं. लेकिन जब मेरे पास इस फिल्म के लिए कॉल आया तो मुझे विश्वास नहीं हुआ. अकाएशा ने कहा कि जब मेरे पास इस फिल्म का कॉल आया था, मुझे लगा कोई फेक कॉल है.

क्या बॉलीवुड में चमकेगी किस्मत? 

जब कास्ट से पूछा गया कि आप तीनों आउटसाइड हैं. आपको लगता है कि आप बॉलीवुड में स्थापित हो पाएंगे? इसका जवाब आयुष ने दिया कि सबकी अपनी-अपनी जर्नी और सबकी अपनी-अपनी किस्मत होती है. जिसकी किस्मत में जो लिखा है उसको वही मिलता है. मैं मेहनत पर विश्वास करता हूं, जिनका काम अच्छा है, वो कामयाब होते हैं.

यह भी पढ़ें : रणबीर कपूर की वो आने वाली फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी धमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close