
Shekhar Kapur's daughter: बॉलीवुड एक्ट्रेस कावेरी कपूर (Kaveri Kapur) जल्द ही मासूम 2 (Masoom 2) में नजर आने वाले हैं. ऐसा पहली बार होगा जब यह एक्ट्रेस अपने पिता शेखर कपूर के साथ काम कर रही हैं. इस फिल्म में कावेरी के अलावा शबाना आजमी (Shabana Azmi) और मनोज बाजपेई (Manoj Bajpayee) भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. हाल ही में कावेरी ने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिजम को लेकर काफी कुछ कहा. उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उनका क्या नजरिया है और उनके दोस्त इस बारे में क्या सोचते हैं.
कावेरी कपूर ने ये कहा
इंटरव्यू के दौरान कावेरी कपूर ने कहा कि मेरे माता-पिता के अलावा मेरे अधिकतम करीब लोग अभिनेता नहीं है. इसलिए इस बारे में उनकी कोई खास राय नहीं है. निश्चित तौर पर मैं लोगों की निराशा को समझती हूं. आम और फिल्मी परिवारों से आने वाले लोगों के बीच अवसरों में एक बड़ा अंतर है और इसे नजरअंदाज करना काफी मुश्किल है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति नफरत फैलाना उचित है जो अपने जुनून का पीछा कर रहा है.
मेहनत करने को तैयार
कावेरी ने आगे कहा कि अगर आपमें जुनून है तो आप कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं. आपको इस फील्ड में आना चाहिए जो लोग नेपोटिज्म पर स्टार किड्स या उन लोगों पर भड़ास निकालते हैं. उनको मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि एक बार आप खुद को उनकी जगह रख कर देखिए. आपका नजरिया शायद बदल जाएगा. अगर आपने एक्टर बनने का सपना देखा है और आपको मौका मिलेगा तो आप इसे जरूर करना चाहेंगे. मुझे लगता है कि इसके दो पहलू हैं यह कोई आसान मुद्दा नहीं है. फिर भी मुझे उन लोगों से सहानुभूति है, जो भाई-भतीजा वाद के निशाने पर आते हैं.
यह भी पढ़ें : आशीष चंचलानी की डेब्यू सीरीज एकाकी ने बढ़ाई उत्सुकता, सामने आई बिहाइंड द सीन की एक्साइटिंग झलक