
Ashish Chanchlani: आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज एकाकी के बिहाइंड द सीन यानी डबिंग स्टूडियो से एक दिलचस्प झलक शेयर की है. बता दें कि उनकी यह सीरीज फैंस के बीच घोषणा के समय से ही काफी उत्सुकता बनाए हुए है. आशीष चंचलानी तस्वीर में पूरे ध्यान के साथ अपनी आने वाली हॉरर-कॉमेडी सीरीज एकाकी के ऑडियो को फाइन-ट्यून करते नजर आ रहे हैं.
डिजिटल वर्ल्ड के कई जाने-पहचाने चेहरे
आशीष चंचलानी अपने प्रोडक्श

Photo Credit: taken from social media
न बैनर ACV स्टूडियोज के तहत अपने प्रोजेक्ट ‘एकाकी' को बना रहे हैं. इस सीरीज के साथ वह शॉर्ट-फॉर्म स्केच से आगे बढ़कर लॉन्ग-फॉर्मेट स्टोरीटेलिंग में कदम रख रहे हैं. सबसे खास बात ये है कि आशीष इसमें एक साथ डायरेक्टर, राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर कई भूमिकाएं निभा रहे हैं. यह प्रोजेक्ट उनके बढ़ते हुए आर्टिस्टिक विजन और क्रिएटिव पक्ष को पेश कर रहा है. आशीष चंचलानी की सीरीज एकाकी की कास्ट में उनके डिजिटल वर्ल्ड के कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आने वाले हैं. इसमें आकाश दोदेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सफरे, शशांक शेखर, रोहित सदवानी और गृषिम नवानी का नाम शामिल है.
इस साल रिलीज होगी
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में आशीष ने वादा किया है कि उनकी वेब-सीरीज एकाकी इसी साल रिलीज होगी और यह प्रोजेक्ट अभी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है. हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर ने लोगों के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है, जिसमें आशीष एक अंधेरे कमरे में लालटेन पकड़े हुए हैं और चारों तरफ से हाथों की परछाईयां निकल रही हैं. इस वेब-सीरीज में कई कलाकार होंगे और यह सिर्फ ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी. यह वेब-सीरीज आशीष का लंबे फॉर्मेट की कहानियों में एक बड़ा कदम है. 'एकाकी' हॉरर, कॉमेडी और सस्पेंस का एक रोमांचक मिश्रण होने का वादा करती है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने 58वें जन्मदिन पर कहा- 'जिसने भी मुझे साइन किया..'