
Salman Khan News: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. बता दें, फिल्म की कास्ट काफी जोरों-शोरों से फिल्म का प्रमोशन कर रही है. जहां बीते दिनों फिल्म को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सलमान खान ने अपनी फिल्म के बारे में काफी कुछ खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने लगातार मिल रही मौत की धमकियों को लेकर भी काफी कुछ कहा.
सलमान खान ने ये कहा
जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सलमान खान से उनको मिल रही धमकियों के बारे में पूछा गया तो सलमान खान ने बड़े ही आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा कि अल्लाह और भगवान हैं, वह संभालेंगे. सलमान के इस बयान से यह साफ होता है कि वह किसी तरह की धमकियों से नहीं घबराते बल्कि वह ईश्वर पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. इसके साथ ही वह इन सारी बातों को छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं. जहां सलमान खान से उनके एक्शन सींस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म के हर सीन को शानदार तरीके से निभाने के लिए हमेशा प्रेरित किया है. यह कम लोग ही जानते हैं कि शूटिंग के वक्त सलमान खान को काफी चोटें आई थीं. इसके बावजूद उन्होंने 14 घंटे की शिफ्ट में लगातार शूटिंग की. उन्होंने यह भी कहा कि जब मुश्किलें आती हैं तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं. लेकिन इससे मेरा हौसला कभी कम नहीं होता. सलमान खान का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सलमान खान से ऐसी हुई थी मुलाकात
डायरेक्टर मुरुगादॉस ने सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा कि जब वह अक्षय कुमार के साथ हॉलीडे फिल्म बना रहे थे. उस वक्त उनकी मड आइलैंड में सलमान खान के साथ मुलाकात हुई. उस दौरान उन्होंने सलमान से कहा था कि मैं आपके साथ एक फिल्म बनाना चाहता हूं. कुछ साल बाद सलमान खान ने उनको कोरियन फिल्म का रीमेक बनाने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने मना कर दिया था और कहा था कि सलमान के साथ अगर कोई फिल्म बनाएंगे तो वह खुद ही लिखेंगे. फिल्म 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां सलमान खान के फैंस उनको फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं.
ये भी पढ़ें : क्या सोनू निगम के शो में हुई पत्थरबाजी ? खुद बताया सच