
Salman Khan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) आज के समय बॉलीवुड के बड़े एक्टर हैं. बता दें, ये दोनों पहली बार साल 1995 में आई फिल्म कारण अर्जुन (Karan Arjun) में नजर आए थे. जहां ये फिल्म के सेट पर काफी मस्ती करते थे. फिल्म में इन एक्टर्स के साथ एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) में नजर आई थीं. वहीं फिल्म में जॉनी लीवर (Johny Lever) ने भी अहम किरदार निभाया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जॉनी लीवर ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की, जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
जॉनी लीवर ने ये कहा
एक रिपोर्ट के अनुसार इंटरव्यू के दौरान जॉनी लीवर ने करण अर्जुन की शूटिंग के पुराने दिनों को याद करते हुए खुलासा किया. उन्होंने बताया कि सलमान ने शाहरूख पर गोली चलाने के लिए बंदूक निकाली थी. जिससे उनके आसपास सभी लोग हैरान हो गए थे. इस पूरे वाकये को बताते हुए जॉनी लीवर ने कहा कि हम जयपुर में करण अर्जुन की शूटिंग कर रहे थे. शाम को शूटिंग के बाद हम पार्टी करते थे और मौज मस्ती करते थे. फिल्म के सेट पर सलमान, शाहरुख को चिढ़ाते थे. वह उन्हें स्टार कहकर बुलाते थे और उनके डांस का भी मजाक उड़ाते थे. हम सभी टेंशन में आ जाते थे कि अगर यह सीरियस हो गया तो शाहरुख नाराज हो जाएंगे.
जब चला दी थी बंदूक
जॉनी लीवर ने आगे बताया कि एक पार्टी में उन्होंने सलमान और शाहरुख को आपस में बहस करते हुए सुना. अचानक सलमान ने बंदूक निकाली. हम सभी ने गोली चलने की आवाज सुनी और हमने शाहरुख को जमीन पर गिरते देखा. शाहरुख बेहोश हो गए थे. हम सभी चौंक गए. हनी ईरानी को अटैक की आने वाला था. लेकिन वह मजाक कर रहे थे, क्या प्रैंक था. फिर शाहरुख उठे और दोनों हंसने लगे.
ये भी पढ़े: Divya Dutta Exclusive: ' संभाजी की कहानी हर किसी को जानना चाहिए, मेरे फिल्म से कुछ सींस काटे गए '